chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

CG VIDHANSABHA LIVE : राजस्व निरीक्षक परीक्षा में गड़बड़ी पर गरमाया सदन, विपक्ष का वॉकआउट – CBI जांच की मांग उठी

CG VIDHANSABHA LIVE : House heated up over irregularities in Revenue Inspector exam, opposition walks out – demand for CBI investigation raised

रायपुर, 14 जुलाई 2025। CG VIDHANSABHA LIVE छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के पहले ही दिन सदन में जोरदार हंगामा देखने को मिला। राजस्व निरीक्षक विभागीय भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने आ गए। प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायक राजेश मूणत द्वारा उठाए गए सवाल पर सदन का माहौल गरमा गया और कांग्रेस विधायकों ने बहिर्गमन कर दिया।

कार्यवाही की शुरुआत दिवंगत राज्यपाल शेखर दत्त और पूर्व मंत्री राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। इसके बाद प्रश्नकाल शुरू होते ही भर्ती घोटाले का मुद्दा छा गया।

मंत्री ने मानी गड़बड़ी, जांच की पुष्टि –

CG VIDHANSABHA LIVE राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने सदन में स्वीकार किया कि राजस्व निरीक्षक परीक्षा में गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं। उन्होंने बताया कि 5 सदस्यीय जांच समिति की रिपोर्ट में ये गड़बड़ियाँ प्रमाणित हुई हैं और EOW (आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा) को 40 बिंदुओं पर जांच सौंपी गई है।

आरोप-प्रत्यारोप और बहिर्गमन –

CG VIDHANSABHA LIVE जब भाजपा विधायक राजेश मूणत ने इस गड़बड़ी के लिए पिछली कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया, तो विपक्ष ने तीखा विरोध दर्ज किया। कांग्रेस विधायकों ने ज़ोरदार नारेबाजी करते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मामले की CBI जांच की मांग करते हुए कहा कि परीक्षा जनवरी 2024 में आयोजित हुई थी, जब भाजपा की सरकार थी, ऐसे में दोष कांग्रेस पर नहीं डाला जा सकता।

क्या है परीक्षा विवाद का पूरा मामला?

सितंबर 2023 : विज्ञापन जारी

जनवरी 2024 : परीक्षा आयोजित

फरवरी 2024 : परिणाम घोषित

इस दौरान राज्य में सरकार बदल चुकी थी। अब ये मामला सियासी तूल पकड़ चुका है।

आगे क्या?

CG VIDHANSABHA LIVE मंत्री टंकराम वर्मा ने सदन को आश्वस्त किया कि आगामी सत्र से पहले कार्रवाई की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

 

 

Share This: