chhattisagrhTrending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

FERTILIZER CRISIS CHHATTISGARH : खाद को लेकर सियासी संग्राम, कांग्रेस-भाजपा आमने-सामने, किसान असमंजस में …

FERTILIZER CRISIS CHHATTISGARH : Political battle over fertilizer, Congress-BJP face to face, farmers in confusion…

रायपुर, 13 जुलाई 2025। FERTILIZER CRISIS CHHATTISGARH छत्तीसगढ़ में खाद संकट को लेकर सत्ताधारी भाजपा और विपक्षी कांग्रेस के बीच जबरदस्त जुबानी जंग छिड़ गई है। जहां कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि राज्य के किसान पर्याप्त खाद न मिलने से परेशान हैं, वहीं भाजपा ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कांग्रेस पर किसानों को गुमराह करने का आरोप लगाया है।

कांग्रेस का आरोप: सरकार कर रही है किसानों के साथ छल

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने दावा किया कि खाद की भारी किल्लत के चलते किसानों की बुवाई और रोपाई का कार्य बाधित हो रहा है। उन्होंने कहा, “खुले बाजार में भी खाद उपलब्ध नहीं है, लेकिन सरकार लगातार झूठे दावे कर रही है कि पर्याप्त स्टॉक है।”

FERTILIZER CRISIS CHHATTISGARH उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की ओर से 11 जुलाई को नैनो यूरिया खरीद का टेंडर निकाला गया है, जबकि खरीफ सीजन अप्रैल-मई से शुरू हो जाता है। उन्होंने सवाल उठाया, “कब खरीदी होगी, कब किसानों तक पहुंचेगी खाद?” कांग्रेस ने मांग की है कि सभी 2354 सहकारी समितियों का खाद स्टॉक सार्वजनिक किया जाए।

भाजपा का पलटवार, कांग्रेस फैला रही अफवाहें

FERTILIZER CRISIS CHHATTISGARH भाजपा प्रवक्ता संदीप शर्मा ने कांग्रेस के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने किसानों के लिए खाद, बीज और नकदी ऋण की व्यवस्था पहले ही सुनिश्चित कर दी है। उन्होंने दावा किया कि नैनो यूरिया, एनपीके, सुपर फास्फेट और ग्रोमोर जैसी खादें राज्य में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं।
शर्मा ने कहा, “कांग्रेस के नेता सिर्फ झूठ और भ्रम फैलाकर राजनीतिक रोटियां सेंकना चाहते हैं।” उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस का उद्देश्य केवल अराजकता फैलाना है, न कि किसानों की भलाई।

किसान असमंजस में: हकीकत जानना चाहते हैं

FERTILIZER CRISIS CHHATTISGARH खाद को लेकर जारी इस सियासी खींचतान के बीच असली चिंता किसानों की है, जिन्हें खरीफ सीजन में फसल के लिए समय पर खाद की जरूरत है। ऐसे में दोनों दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप के बजाय किसानों को ठोस समाधान की दरकार है।

 

 

Share This: