GST RAID : छत्तीसगढ़ में जीएसटी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 6 शहरों में एक साथ छापेमारी …

GST RAID : Big action by GST department in Chhattisgarh, simultaneous raids in 6 cities…
रायपुर, 12 जुलाई 2025. GST RAID छत्तीसगढ़ के राज्य जीएसटी विभाग ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग, रायगढ़ और जगदलपुर में एक साथ छापेमारी करते हुए गुटखा, कपड़ा, ट्रांसपोर्ट, जूते और ड्रायफ्रूट से जुड़े कारोबारियों के दफ्तरों और गोदामों की गहन तलाशी ली गई।
छापा पड़ते ही मचा हड़कंप
GST RAID जैसे ही टीमों ने दबिश दी, कई स्थानों पर अफरा-तफरी मच गई। कुछ कारोबारी दस्तावेज छुपाते नजर आए, तो कुछ मौके से गायब हो गए। लेकिन विभाग पहले से तैयारी में था। दस्तावेजों की जांच में खुलासा हुआ कि करोड़ों का कारोबार करने के बावजूद इन फर्मों ने टैक्स का भुगतान या तो नगण्य किया या बिल्कुल नहीं किया।
बोगस बिलिंग और फर्जी ITC का खुलासा
GST RAID जांच में यह भी सामने आया कि कुछ फर्मों ने बोगस बिलिंग और फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का सहारा लिया था। इनके अकाउंटिंग सिस्टम अधूरे थे, और कई फर्मों के पास लेखांकन का कोई प्रमाणिक रिकॉर्ड ही नहीं मिला।
जीएसटी विभाग का सख्त रुख
राज्य जीएसटी स्पेशल कमिश्नर टी.एल. ध्रुव ने बताया कि करीब 10 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी की पुष्टि हो चुकी है। सभी फर्म संचालकों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं और अब विभाग बड़ी पेनाल्टी के साथ कानूनी कार्रवाई की तैयारी में है। उन्होंने स्पष्ट किया कि टैक्स चोरी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
काले कारोबार पर शिकंजा
GST RAID छापेमारी के दौरान यह भी पता चला कि कई कारोबारी कच्चे बिलों और फर्जी दस्तावेजों के सहारे व्यापार चला रहे थे, जिनका न कोई डिजिटल रजिस्ट्रेशन था और न ही लेखा सॉफ्टवेयर।
राज्य जीएसटी विभाग की यह कार्रवाई व्यापारिक पारदर्शिता सुनिश्चित करने और राजस्व संरक्षण की दिशा में अहम मानी जा रही है।