CG NEWS : छत्तीसगढ़ के 7 मेडिकल कॉलेजों को NMC से सशर्त मंजूरी !

CG NEWS : 7 medical colleges of Chhattisgarh get conditional approval from NMC!
रायपुर, 12 जुलाई 2025। नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने छत्तीसगढ़ के 10 में से 7 मेडिकल कॉलेजों को एमबीबीएस कोर्स में दाखिले की सशर्त मंजूरी दे दी है। इनमें रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, अंबिकापुर, कांकेर और रायगढ़ जैसे प्रमुख मेडिकल कॉलेज शामिल हैं। आयोग ने कॉलेजों को 4 माह की समयसीमा दी है, जिसके भीतर स्टाफ और इंफ्रास्ट्रक्चर की खामियां दुरुस्त करनी होंगी, अन्यथा मान्यता रद्द हो सकती है।
NMC निरीक्षण के दौरान इन कॉलेजों में डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की भारी कमी, मशीनरी व संसाधनों की अनुपलब्धता जैसी खामियां सामने आई थीं। इन्हीं आधारों पर आयोग ने सशर्त मंजूरी देते हुए चेतावनी दी है कि अगर तय मापदंडों को 4 महीने में पूरा नहीं किया गया तो कॉलेज की मान्यता रद्द कर दी जाएगी।
अब तक इन कॉलेजों को मिली है अनुमति –
कांकेर मेडिकल कॉलेज : 125 सीट
रायगढ़ मेडिकल कॉलेज : 100 सीट
अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज : 125 सीट
सूत्रों के अनुसार, शेष 3 मेडिकल कॉलेजों को भी अगले सप्ताह तक मंजूरी मिल सकती है।
कॉलेजों ने शुरू की तैयारी –
रायपुर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने शासन से आधुनिक उपकरण और मशीनों की मांग की है, जबकि अन्य कॉलेजों ने स्टाफ की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्वास्थ्य विभाग स्तर पर लगातार निगरानी रखी जा रही है ताकि समयसीमा के भीतर सभी जरूरी सुधार पूरे किए जा सकें।