chhattisagrhTrending Now

बैंगलोर में होगी AICC ओबीसी एडवाइजरी काउंसिल की पहली बैठक, छत्तीसगढ़ से पूर्व सीएम भूपेश बघेल और धनेन्द्र साहू होंगे शामिल

रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के OBC विभाग के लिए गठित एडवाइजरी काउंसिल की पहली बैठक 15 और 16 जुलाई को बैंगलोर में आयोजित की जाएगी। इस महत्वपूर्ण बैठक में छत्तीसगढ़ से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व पीसीसी चीफ धनेन्द्र साहू शामिल होंगे। कांग्रेस OBC विभाग की यह बैठक बंगलोर के भारत जोड़ो भवन, क्वींस रोड में शाम 6 बजे शुरू होगी। इस काउंसिल के अध्यक्ष कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया हैं।

इस बैठक में चार राज्यों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। बैठक में देश के पिछड़े वर्ग के प्रमुख मुद्दों पर चर्चा होगी और उन मुद्दों को जनता के बीच लाने अभियानों और कार्यक्रमों पर चर्चा हो सकती है। साथ ही आने वाले चुनावों को देखते हुए रणनीतिक तैयारी की जा सकती है। बैठक में छत्तीसगढ़ के ओबीसी वर्ग से जुड़े हुए क्या मुद्दे हैं, इस पर भूपेश बघेल और धनेन्द्र साहू अपनी बात रखेंगे। चर्चा के बाद काउंसिल अपनी रिपोर्ट AICC के OBC विभाग को सौंपेगी। बता दें कि जून में एडवाइजरी काउंसिल का गठन किया गया था। जिसके गठन के बाद यह पहली मीटिंग होगी।

 

Share This: