BJP TRAINING CAMP : नड्डा की कड़ी नसीहत, नेता बनो, राजा नहीं !

BJP TRAINING CAMP : Nadda’s strict advice, be a leader, not a king!
अंबिकापुर/मैनपाट, 7 जुलाई 2025. BJP TRAINING CAMP सरगुजा के मैनपाट में चल रहे भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन एक एक्सक्लूसिव इनसाइडर अपडेट सामने आया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शिविर के दौरान सांसदों और विधायकों को साफ-साफ संदेश देते हुए सख्त नसीहत दी।
BJP TRAINING CAMP जेपी नड्डा ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को जनता के बीच इस तरह का व्यवहार करना चाहिए, जिससे कभी शर्मिंदगी महसूस न हो। उन्होंने दो टूक कहा, “अपने व्यवहार और बयानबाज़ी से पार्टी की छवि पर आंच नहीं आनी चाहिए।” नड्डा ने सांसदों और विधायकों को जमीनी संपर्क मजबूत करने की सलाह दी और “साधारण रहो, घुल-मिल कर चलो” की सीख दी।
आज भाजपा के पितृपुरुष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती अवसर पर केंद्रीय कार्यालय से दिल्ली व हरियाणा के नवनिर्मित जिला कार्यालयों का वर्चुअल उद्घाटन कर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
कार्यकर्ताओं को विचारधारा से परिपक्व करने में कार्यालय बहुत बड़ी भूमिका निभाने के साथ ही… pic.twitter.com/c541LIuryz
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) July 6, 2025
इन बिंदुओं पर दिया स्पष्ट निर्देश –
जनता के बीच खुद को बड़ा न समझें, विनम्र और जमीनी बने रहें।
मीडिया में सोच-समझकर बयान दें, अनावश्यक टिप्पणी से बचें।
ऐसा कोई बयान न दें, जिससे पार्टी की साख पर असर पड़े।
भ्रष्टाचार से दूर रहें, कोई भी शिकायत पार्टी को बदनाम कर सकती है।
BJP TRAINING CAMP नड्डा ने स्पष्ट कहा कि अब पार्टी संगठन और सरकार में “साफ-सुथरी कार्यशैली” की अपेक्षा की जा रही है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि “अगर कोई नेता पार्टी की गरिमा के खिलाफ जाता है, तो कार्रवाई तय है।”
मैनपाट शिविर में कड़ा अनुशासन –
BJP TRAINING CAMP इस शिविर में मोबाइल प्रतिबंध, सीमित मीडिया कवरेज और गोपनीय सत्र दर्शाते हैं कि पार्टी इस प्रशिक्षण को सिर्फ औपचारिकता नहीं, बल्कि चुनावी रणनीति का ठोस हिस्सा मान रही है।