DURG SABHAPATI THREAT CASE : नगर निगम सभापति को जान से मारने की धमकी, कार को रौंदने की कोशिश, थाने में हंगामा

DURG SABHAPATI THREAT CASE : Threat to kill Municipal Corporation Chairman, attempt to trample his car, uproar in police station
दुर्ग, 7 जुलाई 2025। DURG SABHAPATI THREAT CASE दुर्ग से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां नगर निगम सभापति श्याम शर्मा को जान से मारने की धमकी दी गई है। इतना ही नहीं, उनकी कार को जानबूझकर रौंदने की कोशिश की गई, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। घटना के बाद सभापति समर्थकों और पार्षदों ने थाने में हंगामा किया और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
घर के बाहर वाहन विवाद बना जानलेवा हमला
DURG SABHAPATI THREAT CASE घटना दुर्ग के पुलगांव थाना क्षेत्र की है, जहां घर के बाहर खड़ी दोपहिया वाहन को लेकर विवाद हुआ। अधिवक्ता नीरज चौबे पर आरोप है कि इसी विवाद के बाद उन्होंने सभापति को जान से मारने की धमकी दी और उनकी गाड़ी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की।
थाने में धरने पर बैठे पार्षद
DURG SABHAPATI THREAT CASE विवाद के बाद सभापति श्याम शर्मा और उनके समर्थकों सहित 10 से अधिक पार्षद देर रात तक थाने में मौजूद रहे। उन्होंने FIR दर्ज करने की मांग की और पुलिस की कार्रवाई में ढिलाई को लेकर आपत्ति जताई। कुछ पार्षद थाने में ही धरने की स्थिति में बैठ गए।
पुलिस कर रही जांच
DURG SABHAPATI THREAT CASE फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और पूरे घटनाक्रम की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि सभी पक्षों की बयानबाजी के बाद कार्रवाई की जाएगी।