BJP LEADERS ARRIVE MANPAT : मैनपाट शिविर में जुटे सीएम सहित भाजपा दिग्गज ..

BJP LEADERS ARRIVE MANPAT : CM and other BJP stalwarts gather at Mainpat camp..
रायपुर/अंबिकापुर, 7 जुलाई 2025. BJP LEADERS ARRIVE MANPAT सरगुजा के मैनपाट में आयोजित भाजपा के तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर में रविवार रात से लेकर सोमवार सुबह तक नेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित कई विधायक आज सुबह शिविर स्थल पहुंचे, जहां सीधे प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हो गए।
BJP LEADERS ARRIVE MANPAT इससे पहले, भाजपा के प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन बिहार से सड़क मार्ग के ज़रिए देर रात मैनपाट पहुंचे। आधी रात को भी पार्टी कार्यकर्ता अतिथियों के स्वागत में मुस्तैद नजर आए। मुख्यमंत्री और अन्य नेताओं का फूल-मालाओं और पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया गया।
BJP LEADERS ARRIVE MANPAT पार्टी सूत्रों के अनुसार, सभी अतिथियों के ठहरने और स्थानीय व्यंजनों से आतिथ्य की व्यवस्था की गई है। प्रशिक्षण शिविर में शासन, नीति, और जनसंपर्क से जुड़े विषयों पर गहन चर्चा हो रही है।