
RAIPUR BREAKING : Notice issued to 6 employees of the district…
रायपुर। RAIPUR BREAKING रायपुर संभागायुक्त महादेव कावरे ने गुरुवार को आरंग तहसील के विभिन्न सरकारी कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एसडीएम कार्यालय, तहसील, जनपद पंचायत, महिला एवं बाल विकास, नगर पालिका, कृषि विभाग, और स्वास्थ्य केंद्र सहित कई विभागों की कार्यप्रणाली की समीक्षा की।
6 महीने से लंबित मामलों के निपटारे के निर्देश
RAIPUR BREAKING संभागायुक्त ने एसडीएम और तहसीलदार आरंग को स्पष्ट निर्देश दिया कि 6 माह से अधिक समय से लंबित नामांतरण और बंटवारा के मामलों की साप्ताहिक सुनवाई कर शीघ्र निराकरण करें। साथ ही, वर्षा पंजी को भी शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया।
नगर पालिका में वित्तीय अनियमितता पर कड़ी कार्रवाई
RAIPUR BREAKING निरीक्षण के दौरान नगर पालिका आरंग के सीएमओ को कैशबुक अपूर्ण पाए जाने पर नोटिस थमाया गया, वहीं लेखापाल विकास कुमार सिंह जो पिछले एक महीने से अनुपस्थित हैं, उन्हें भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
ग्राम रसनी में निरीक्षण, स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी को भी नोटिस
RAIPUR BREAKING संभागायुक्त ने ग्राम रसनी में आंगनबाड़ी केंद्र, निर्माणाधीन भवन, मिडिल स्कूल, पंचायत भवन, और एनआरएलएम सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उप स्वास्थ्य केन्द्र रसनी के प्रभारी त्रिवेणी चंद्राकर को संस्थागत प्रसव नहीं कराने पर नोटिस जारी किया गया।
RAIPUR BREAKING संभागायुक्त ने सभी विभागों को साफ संदेश दिया कि जनसेवा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और हर कार्यालय की नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी।