SONU SOOD HELPS FARMER COUPLE : 75 की उम्र में खुद बने बैल, किसान कपल की मदद को आगे आए सोनू सूद!

SONU SOOD HELPS FARMER COUPLE : Sonu Sood himself became a bull at the age of 75, came forward to help the farmer couple!
लातूर (महाराष्ट्र)। SONU SOOD HELPS FARMER COUPLE सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक वीडियो देशभर की संवेदनाओं को झकझोर गया। इस वीडियो में एक बुजुर्ग दंपति खेत की जुताई करते नज़र आ रहे हैं, जिसमें पति खुद बैल की जगह हल खींचते हैं और पत्नी पीछे से उसे संभालती हैं। यह दृश्य महाराष्ट्र के लातूर जिले का है, जहां 75 वर्षीय अंबादास पवार और उनकी पत्नी आर्थिक तंगी के चलते खुद ही खेत जोतने को मजबूर हैं।
SONU SOOD HELPS FARMER COUPLE वीडियो वायरल होते ही अभिनेता सोनू सूद ने मदद की पेशकश की। उन्होंने लिखा – “आप उनका नंबर भेजिए, हम उनके लिए बैल की व्यवस्था करवा देंगे।” सोनू सूद की इस पहल के बाद लातूर का प्रशासन भी हरकत में आया और तुरंत बुजुर्ग दंपति की मदद में जुट गया।
#WATCH | Maharashtra | An elderly farmer tills dry land by tying himself to traditional plough in drought-hit area in Latur pic.twitter.com/9geMReVGB0
— ANI (@ANI) July 2, 2025
कृषि विभाग ने दिए मदद के संकेत
SONU SOOD HELPS FARMER COUPLE लातूर के तालुका कृषि अधिकारी सचिन बावगे ने जानकारी दी कि अंबादास पवार के पास 4 बीघा ज़मीन है, जो पूरी तरह वर्षा पर निर्भर है। उनके पास न तो पर्याप्त उपकरण हैं और न ही सरकारी लाभ लेने के लिए कृषि पहचान पत्र। इसी को देखते हुए कृषि विभाग ने उनका पहचान पत्र बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
जल्द मिलेगा ट्रैक्टर और उपकरण
SONU SOOD HELPS FARMER COUPLE प्रशासन की ओर से अंबादास पवार को रियायती दरों पर ट्रैक्टर समेत ₹1.25 लाख की सहायता राशि और अन्य कृषि उपकरण दिए जाएंगे। कृषि अधिकारियों ने बताया कि जिनके पास 5 बीघा से कम ज़मीन है, उन्हें यह सुविधा मिल सकती है।
सामाजिक संवेदना और सरकारी जवाबदेही का अद्भुत उदाहरण
SONU SOOD HELPS FARMER COUPLE इस घटना ने न केवल आम लोगों की संवेदना जगाई बल्कि यह भी दिखा दिया कि किस तरह सोशल मीडिया की ताकत से ज़मीनी स्तर पर मदद पहुँच सकती है। बुजुर्ग दंपति की मेहनत और संघर्ष ने सभी को भावुक कर दिया और एक नई उम्मीद की किरण भी दी।
Sonu Sood helps farmer couple, Latur viral video, Farmer ploughing field himself, Maharashtra farmer news, Government support to farmers