Aaj Ka Rashifal (3 July 2025): किस राशि को होगा धन लाभ, किसके रिश्ते में आएगी दरार? पढ़े राशिफल

Aaj Ka Rashifal: 3 जुलाई का दिन कुछ राशियों के लिए बड़ा मोड़ लेकर आ सकता है, कोई अचानक धन लाभ करेगा, तो किसी के रिश्ते में दरार पड़ सकती है.
चंद्रमा, बृहस्पति और शनि की चाल ने बनाया है ऐसा योग, जो आपके करियर, प्यार, शिक्षा, और सेहत सभी पर असर डालेगा. आइए जानें आपकी राशि के लिए कल कैसा रहेगा दिन. अपनी राशि अनुसार जानें कल का राशिफल.
मेष राशि (Aries)
करियर: करियर के लिहाज से दिन महत्वपूर्ण रहने वाला है. काम के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा तय करनी पड़ सकती है.
बिजनेस: किसी नए व्यापार को शुरू करने का मन बना सकते हैं. ऐसे समय में हर पहलू पर नजर डाले और किसी जानकार से सलाह जरूर लें.
धन: धन के लिहाज से थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है. फिजूलखर्ची से बचें. पैसों की बचत करना सीखें.
शिक्षा: छात्र जीवन में आज का दिन उनके पक्ष में रहने वाला है. किसी भी तरह की परीक्षा परिणाम में अच्छे अंक मिलेंगे.
लव/पारिवारिक: परिवार में आपसी सहयोग बना रहेगा. जीवनसाथी के साथ प्रेम के मधुर पल बीता सकते हैं.
उपाय: विष्णु जी को चावल की खीर चढ़ाएं. इसके साथ ही शाम के वक्त गरीबों में मिठाई का दान करें.
लकी कलर: हरा
लकी नंबर: 5
वृषभ राशि (Taurus)
करियर: नौकरीपेशा लोगों पर आज काम का दबाव बढ़ेगा. ऑफिस में मन अशांत भी रहेगा. ठंडे दिमाग से काम लें.
बिजनेस: व्यापार करने वालों के लिए आज का दिन मुनाफे से भरा रहने वाला है. हालांकि व्यवसायिक गतिविधियां धीमी रहेगी.
धन: धन के मामले में आज किसी भी स्त्रोत से लाभ कमाने का मौका मिलेगा. किसी भी तरह के वित्तीय निवेश में जोखिम लेने से बचें.
शिक्षा: शिक्षा से जुड़े लोगों को आज पढ़ाई में थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
लव/पारिवारिक: प्यार और परिवार दोनों का सहयोग मिलेगा. घर में माहौल सुखद रहने वाला है.
उपाय: शिव मंदिर जाकर शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं. भोलेनाथ की कृपा मिलेगी.
लकी कलर: हरा
लकी नंबर: 4
मिथुन राशि (Gemini)
करियर: नई नौकरी के अवसर मिल सकते हैं. करियर को लेकर उलझन है तो किसी से सलाह लेना फायदेमंद होगा.
बिजनेस: व्यवसायिक से जुड़े लोगों को आज थोड़ा घाटा हो सकता है. हालांकि इससे आपके व्यापार पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा.
धन: आज के दिन धन का आगमन होगा. हालांकि धन आने के साथ खर्चें भी बढ़ेंगे.
शिक्षा: लंबे समय से जिस प्रश्न पर अटके हुए थे, आज वो क्लियर हो सकता है. पढ़ाई में मन भी लगेगा.
लव/पारिवारिक: जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर चल रही अनबन खत्म हो सकती है. परिवार में प्यार बना रहेगा.
उपाय: मंदिर के बाहर खाना बांटने से शुभ फल की प्राप्ति होगी.
लकी कलर: नीला
लकी नंबर: 7
कर्क राशि (Cancer)
करियर: कामकाज के लिहाज से पूरा दिन व्यस्त रहने वाला है. हालांकि आज की मेहनत आपको भविष्य में काम देगी.
बिजनेस: व्यापार के लिहाज से मांग बढ़ेगी. इसके साथ ही अन्य व्यापारियों से रिश्ते बढ़ेंगे.
धन: निवेश के मामले में सोच-समझकर फैसले लें. ज्यादा लालच का चक्कर नुकसान करा सकता है.
शिक्षा: किसी खास तरह के विषय में पढ़ने का मन बना सकते हैं.
लव/पारिवारिक: किसी भी तरह से जीवनसाथी के साथ अनबन की स्थिति से बचें.
उपाय: घर में हलवा बनाकर भगवान को प्रसाद स्वरूप भेंट करें.
लकी कलर: पीला
लकी नंबर: 1
सिंह राशि (Leo)
करियर: नौकरी या करियर से जुड़ी किसी भी तरह के सवाल का जबाव पाने के लिए जानकार से सलाह जरूर लें.
बिजनेस: आज के दिन आपको व्यापार में लाभ होगा.
धन: धन के मामले में अच्छी खबर मिल सकती है. धन का आगमन होगा.
शिक्षा: विद्यार्थियों के लिए आज का समय अच्छा जाएगा. परिणाम आपके पक्ष में रहेगा.
लव/पारिवारिक: परिवार में किसी बात को लेकर अनबन की स्थिति उतपन्न हो सकती है.
उपाय: मूंग दाल का हलवा दान करें.
लकी कलर: पिंक
लकी नंबर: 9
कन्या राशि (Virgo)
करियर: कार्यक्षेत्र पर काम का दबाव बढ़ेगा. हालांकि इस दौरान सहयोगियों का साथ मिलेगा.
बिजनेस: व्यापार में मुनाफा होने के साथ ग्राहको की भीड़ भी रहेगी.
धन: धन के मामले में फिजूलखर्ची से बचेंगे. किसी दोस्त से निवेश से संबंधित सलाह ले सकते हैं.
शिक्षा: शिक्षा के मामले में अध्यापक का सहयोग बना रहेगा. सभी तरह के डॉउट खत्म हो जाएंगे.
लव/पारिवारिक: परिवार में किसी पर भी संदेह करने से बचें. ये समय परिवार के साथ अच्छा समय बिताने का है.
उपाय: कुत्ते को रोटी खिलाने से लाभ मिलेगा.
लकी कलर: सफेद
लकी नंबर: 8
तुला राशि (Libra)
करियर: कार्यक्षेत्र पर आपके काम से हर कोई प्रभावित रहेगा. इस दौरान दिखावा करने से बचें.
बिजनेस: व्यापार में प्रतिद्वंदी का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि मुनाफा भी कमा लेंगे.
धन: तमाम तरह की खरीदारी करेंगे. खर्चे बढ़ सकते हैं.
शिक्षा: शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों को बड़ों से करियर संबंधित सलाह मिल सकती है.
लव/पारिवारिक: प्यार और परिवार दोनों को साथ लेकर चलने की कोशिश करें.
उपाय: मिठाइयों का दान करना सही रहेगा.
लकी कलर: नेवी ब्लू
लकी नंबर: 3
वृश्चिक राशि (Scorpio)
करियर: काम के दबाव के कारण पूरा दिन व्यस्त रहने वाला है. कार्यस्थल पर मानसिक तनाव भी रहेगा.
बिजनेस: व्यापार में किसी भी तरह के फैसले जल्दबाजी में लेने से बचें.
धन: परिवार के साथ शॉपिंग पर जा सकते हैं. इस दौरान काफी पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं.
शिक्षा: शिक्षा से जुड़े लोगों का दिन व्यस्त रहने वाला है. पढ़ाई से संबंधित चीजों की जानकारी ले सकते हैं.
लव/पारिवारिक: प्यार में आपसी रिश्ते मजबूत होंगे. इस दौरान किसी भी तरह की जल्दबाजी से बचें.
उपाय: घरवालों की सेवा करें.
लकी कलर: बेंगनी
लकी नंबर: 5
धनु राशि (Sagittarius)
करियर: ऑफिस पर आपका प्रमोशन हो सकता है. कार्यक्षेत्र पर प्रमोशन होने के साथ नए दयित्व भी मिल सकते हैं.
बिजनेस: बिजनेस में आज के दिन ग्राहकों से वाद-विवाद की स्थिति से बचें.
धन: रुका हुआ धन आपको वापस मिल सकता है. ये धन आपके लिए जरूरी हो सकता है.
शिक्षा: किसी परीक्षा का परिणाम आपके हक में आ सकता है.
लव/पारिवारिक: परिवार में किसी के साथ भी अपने रिश्ते खराब न करें.
उपाय: दुर्गा चालीसा का पाठ करें.
लकी कलर: हरा
लकी नंबर: 2
मकर राशि (Capricorn)
करियर: कार्यक्षेत्र पर चीजें आपके हक में रहने वाली है. इस दौरान किसी के साथ गलत न करें.
बिजनेस: व्यापार से जुड़े लोग नई प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं.
धन: किसी भी तरह के निवेश में जल्दबाजी से बचें.
शिक्षा: विद्यार्थी जीवन में मेहनत की परस्पर जरूरत है.
लव/पारिवारिक: परिवार में कोई बीमार पड़ सकता है. इस दौरान घबराने की जरूरत नहीं है.
उपाय: मंदिर में दान करें.
लकी कलर: क्रीम
लकी नंबर: 15
कुंभ राशि (Aquarius)
करियर: कार्यक्षेत्र पर किसी की वित्तीय सहायता कर सकते हैं.
बिजनेस: व्यापार को बढ़ाने के लिए जानकारों से सलाह लेंगे.
धन: फिजूलखर्ची से बचें और धन को बचत करने का तरीका ढूंढे.
शिक्षा: विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में लगेगा. इस दौरान आने वाले परिणाम आपके पक्ष में रहने वाले हैं.
लव/पारिवारिक: किसी खास दोस्त से लंबे समय के बाद मुलाकात हो सकती है.
उपाय: छोटे बच्चों को खिलौना देना सही रहेगा.
लकी कलर: पीला
लकी नंबर: 13
मीन राशि (Pisces)
करियर: ऑफिस में काम के दौरान कई तरह की चीजों का सामना करना पड़ सकता है.
बिजनेस: व्यापार में आगे बढ़ने के लिए आर्थिक वित्तीय की जरूरत पड़ेगी.
धन: धन के मामले में आपको लाभ मिलेगा. इस दौरान किसी भी तरह के जोखिम भरे निवेश से दूर रहें.
शिक्षा: छात्रों को आज अधिक मेहनत करने की जरूरत है.
लव/पारिवारिक: प्यार के लिहाज से आज का दिन आपके पक्ष में रहने वाला है. ये समय किसी खास के साथ बिता सकते हैं.
उपाय: कुत्तों को बिस्कुट खिलाएं.
लकी कलर: गोल्डन
लकी नंबर: 15