देश दुनियाTrending Now

Kolkata gang rape case:मनोजित मिश्रा पर एक और छात्रा ने लगाया छेड़खानी का आरोप, बोली- 15 लड़कियों को बनाया शिकार

Kolkata gang rape case: कोलकाता। कोलकाता के साउथ कलकत्ता ला कालेज में छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले मुख्य आरोपित पूर्व छात्र व तृणमूल कार्यकर्ता मनोजित मिश्रा पर वहां की एक और छात्रा ने छेडख़ानी का आरोप लगाया है। उसने कहा कि दो साल पहले एक कालेज ट्रिप के दौरान मनोजित ने उससे छेडख़ानी की थी। उसने उसके माता-पिता व बहन को जान से मारने की धमकी दी थी इसलिए वह उस वक्त थाने जाकर शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटा पाई थी। छात्रा ने यह भी दावा किया कि कम से कम 15 छात्राएं मनोजित के दुराचार की शिकार हुई हैं।

भेजा जाएगा कारण बताओ नोटिस

वहीं कालेज के अधिकारियों ने तीन आरोपितों को संस्थान से निष्कासित कर दिया है। संस्थान से निष्कासित किए गए लोगों में मुख्य आरोपित मनोजित मिश्रा भी शामिल है, जो कालेज में संविदा कर्मचारी था। मिश्रा के साथ ही सह-आरोपितों जैब अहमद और प्रमित मुखर्जी को भी निष्कासित कर दिया गया है। दोनों कालेज के छात्र हैं। तीनों को गिरफ्तार किया गया था। संस्थान परिसर की सुरक्षा के लिए नियुक्त सुरक्षा एजेंसी को भी कारण बताओ नोटिस भेजा जाएगा। बता दें कि मनोजित मिश्रा ने गत 25 जून की रात जैब अहमद और प्रमित मुखर्जी के साथ मिलकर संस्थान में इस वारदात को अंजाम दिया था।

घटना के अगले दिन मनोजित ने वीपी को किया था फोन

कोलकाता पुलिस के नौ सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआइटी) को फोन काल डिटेल रिकार्ड (सीडीआर) की जांच करने पर अपराध के अगले दिन सुबह मनोजित और कालेज की उप प्राचार्य डां नयना चटर्जी के बीच हुई बातचीत के सुबूत भी मिले। उनकी बातचीत का ब्यौरा जानने के लिए पुलिस ने वीपी से पूछताछ की है। दूसरी ओर मंगलवार को अलीपुर कोर्ट में सरकारी वकील ने दावा किया कि आरोपितों ने घटना के दिन पीडि़ता को इन्हेलर उसकी मदद करने के लिए नहीं बल्कि इस लिए दिया था ताकि उसका दुष्कर्म कर सकें। पुलिस ने कोर्ट में सभी गिरफ्तार आरोपितों के लिए 10 दिनों की अतिरिक्त हिरासत की मांग की।

पीडि़ता की पहचान उजागर करने वालों के खिलाफ की होगी कड़ी कार्रवाई

कोलकाता पुलिस ने इंटरनेट मीडिया के जरिए चेतावनी दी है कि पीडि़ता की पहचान उजागर करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कोलकाता पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि संज्ञान में आया है कि कुछ लोग गोपनीय दस्तावेजों के प्रसार या अन्य तरीकों से कस्बा मामले में पीडि़ता की पहचान उजागर करने की कोशिश कर रहे हैं। ये कानून का गंभीर उल्लंघन है।

छोटी घटना पर ऐसे रोते हैं जैसे प्रलय आ गया : बंगाल के मंत्री

बंगाल सिंचाई एवं जलमार्ग मंत्री डा मानस रंजन भुइयां ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में कालेज छात्रा के हुए सामूहिक दुष्कर्म को छोटी घटना बताया। भुइयां ने कहा कि कोई भी छोटी-मोटी घटना होती है तो कुछ लोग ऐसे रोने लगते हैं, जैसे कि कोई प्रलय आ गया हो। हालांकि बाद में मंत्री ने कहा कि मेरे बयान का ला कालेज की घटना से कोई संबंध नहीं है।

इसके पहले वरिष्ठ तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा था कि कालेज में अगर छात्र अपने साथी से दुष्कर्म करता है तो इसमें क्या किया जा सकता है। वहीं विधायक मदन मित्रा ने कहा था कि अगर छात्रा अकेले कालेज नहीं गई होती तो यह घटना नहीं होती।

Share This: