हफ्तेभर दूसरी बार मेकाहारा अस्पताल में हुई चोरी : गार्ड ने पार किया मरीज का पर्स, पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद

रायपुर. प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल डॉ. भीमराव अंबेडकर हॉस्पिटल में एक बार फिर महिला मरीज का पर्स और मोबाइल चोरी का मामला सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में सिक्योरिटी गार्ड चोरी करते दिख रहा है. यह घटना 25 जून की रात 12 बजे की बताई जा रही है. बता दें कि हफ्तेभर में यह चोरी की दूसरी घटना है. मेकाहारा में लगातार चोरी से अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं.
सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, ACI (हृदय रोग विभाग) के ICU के सामने सिक्योरिटी गार्ड सोती हुई महिला मरीज के पर्स को पार करता नजर आ रहा है. महिला के विवाद के बाद प्रशासन जागा तब जांच में पूरी पोल खुली. अस्पताल प्रबंधन सिक्योरिटी गार्ड से पूछताछ कर रहा. चोरी का वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल में बवाल मचा हुआ है.