American Airlines plane: उड़ान के 10 मिनट बाद ही इंजन में लगी आग, अमेरिकन एयरलाइंस का विमान हवाई अड्डे पर लौटाया गया

Date:

लास वेगास। अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान संख्या 1665 को उस समय आपात स्थिति में वापस लौटना पड़ा, जब उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद विमान के एक इंजन से धुआं और आग की लपटें निकलती देखी गईं। बुधवार सुबह यह घटना लास वेगास के हैरी रीड अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद हुई।

विमान ने सुबह 8:11 बजे उत्तरी कैरोलिना के चार्लोट डगलस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन 8:20 बजे के आसपास, इंजन में खराबी के कारण इसे वापस लैंड कराना पड़ा। सौभाग्यवश, विमान सुरक्षित रूप से हवाई अड्डे पर उतर गया और सभी 153 यात्री और छह चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं।

संघीय विमानन प्रशासन (FAA) ने बताया कि एयरबस A321 विमान को अब सेवा से बाहर कर मूल्यांकन के लिए रखा गया है। FAA ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

विमान के बाएं इंजन से निकला धुआं

हवाई अड्डे के प्रवक्ता के अनुसार, उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान के बाएं इंजन से धुआं उठने लगा, जिसके चलते पायलट ने सतर्कता दिखाते हुए आपात लैंडिंग का निर्णय लिया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में विमान के इंजन से आग की लपटें और गाढ़ा धुआं उठता हुआ देखा जा सकता है।

एयरलाइंस का बयान:
अमेरिकन एयरलाइंस ने यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता बताते हुए कहा कि सभी यात्रियों को दूसरी उड़ान से गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है और उन्हें असुविधा के लिए खेद है।

जांच जारी
इस घटना ने विमान सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। FAA के अधिकारी तकनीकी खराबी के कारणों की जांच कर रहे हैं।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

भाटापारा में अवैध धान पर बड़ी कार्रवाई: 3 स्थानों से 1044.40 क्विंटल धान जप्त

भाटापारा— समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दौरान उपार्जन...

अंतिम संस्कार पर बवाल: धर्म परिवर्तन को लेकर विवाद, प्रशासन ने थामा मोर्चा

बालोद। गुंडरदेही थाना क्षेत्र के परसदा गांव में आज...

Sai Cabinet Meeting: 10 दिसंबर को होगी साय कैबिनेट की बैठक, कई अहम् फैसलों पर लग सकती है मुहर

Sai Cabinet Meeting: रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की अगली कैबिनेट...