नीरज चोपड़ा ने ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2025 में जीता जैवलिन थ्रो का खिताब

Date:

85.29 मीटर के थ्रो के साथ हासिल की शानदार जीतओस्ट्रावर,

चेकिया, 25 जून 2025: भारत के स्टार जैवलीन एथलीट और ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर विश्व मंच पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। उन्होंने चेकिया में आयोजित प्रतिष्ठित ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2025 में पुरुषों के जैवलीन थ्रो में 85.29 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया। यह इस वर्ल्ड एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर गोल्ड मीट में उनकी पहली हिस्सेदारी थी, और उन्होंने शानदार प्रदर्शन के साथ खिताब पर कब्जा जमाया।नीरज ने तीसरे प्रयास में 85.29 मीटर का थ्रो फेंककर बढ़त हासिल की, जिसने उन्हें दक्षिण अफ्रीका के डाउ स्मिट (84.12 मीटर, पर्सनल बेस्ट) और ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स (83.63 मीटर) से आगे रखा। पहले प्रयास में फाउल के बाद नीरज ने दूसरे राउंड में 83.45 मीटर का थ्रो फेंका और फिर तीसरे प्रयास में जीत पक्की की।यह नीरज की लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले, 20 जून 2025 को पेरिस डायमंड लीग में उन्होंने 88.16 मीटर के थ्रो के साथ पहला स्थान हासिल किया था। ओस्ट्रावा में नीरज ने अपने कोच और चेक जैवलीन दिग्गज जान जेलेनी के मार्गदर्शन में हिस्सा लिया, जिससे इस जीत का महत्व और बढ़ गया।नीरज ने कहा, “ओस्ट्रावा में पहली बार खेलना और जीत हासिल करना मेरे लिए खास है। जान जेलेनी के साथ काम करना प्रेरणादायक रहा, और मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूँ।”यह जीत नीरज के लिए एक और मील का पत्थर है, जिन्होंने 2023 और 2024 में चोटों के कारण इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया था। उनकी यह उपलब्धि भारतीय एथलेटिक्स के लिए गर्व का क्षण है और विश्व मंच पर उनकी निरंतरता को दर्शाती है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related