CG POLITICAL: रेत माफियाओं के बढ़ते हौसले पर PCC चीफ बैज ने सरकार पर साधा निशाना, कहा – कितना मिल रहा कमीशन

CG POLITICAL: रायपुर. छत्तीसगढ़ में रेत माफियाओं के बढ़ते हौसले पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बैज ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सरकार पर कमीशनखोरी का आरोप लगाते हुए कहा, अवैध रेत खनन में विधायक, मंत्री की संलिप्तता है. पीसीसी चीफ बैज ने सवाल उठाया है कि जो नेता चुप बैठे हैं उसे कितना कमीशन मिल रहा? वहीं इस मामले में डिप्टी सीएम अरुण साव और गृहमंत्री विजय शर्मा ने दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है.
CG POLITICAL: बैज ने कहा, खुलेआम सरकार रेत माफियाओं को संरक्षण दे रही इसलिए गोलियां चलाई जा रही. गृह मंत्री बस्तर में पिकनिक माना रहे हैं. रेत घाेटाला इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला होगा.
ये है पूरा मामला
राजनांदगांव जिले में अवैध खनन रोकने गए लोगों पर रेत माफिया ने 6 राउंड गोली चलाई और जमकर मारपीट भी की, जिसमें तीन युवक घायल हुए हैं. रोशन मंडावी के सिर को छूकर गोली निकल गई, जिसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. वहीं दो अन्य युवक भी घायल हैं. तीनों की हालत फिलहाल सामान्य है. मामला बसंतपुर थाना क्षेत्र के मोहड़ गांव का है. पुलिस दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं हाल ही में गरियाबंद जिले में रेत माफियाओं ने अवैध रेत खनन की रिपोर्टिंग करने गए पत्रकारों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा था. फायरिंग भी की थी.