देश दुनियाTrending Now

पाकिस्तानी नेता की बेइज्जती! जब एंकर याल्दा हकीम ने आतंकवाद पर पूछा सवाल तो लड़खड़ाई जुबान, देखें वीडियो

नई दिल्ली। पाकिस्तान ने एक बार फिर दुनिया के सामने अपनी किरकिरी करवा ली है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के कई बड़े चेहरे टीवी चैनल्स पर पाक सरकार का पक्ष रखते नजर आ रहे हैं। मगर आतंकवाद के मुद्दे पर एक बार फिर पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी है ।

 

दरअसल पाकिस्तान की पूर्व राजदूत और जानी-मानी राजनीतिक हस्ती शेरी रहमान स्काई न्यूज के शो में पहुंची थीं, जिसे याल्दा हकीम होस्ट कर रहीं थीं। याल्दा हकीम अक्सर आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को बेनकाब करती नजर आती हैं और एक बार फिर उन्होंने ऐसा ही किया।

 

शेरी रहमान से दो टूक सवाल करते हुए याल्दा हकीम ने कहा आतंकवादी घटनाओं और आतंकवाद पर नजर रखने वाले इंटेलिजेंस एनालिस्ट ने स्काई न्यूज को बताया कि अलकायदा का ब्रिगेड 313 पाकिस्तान से ही ऑपरेट करता है। यह लश्कर-ए-तहरीर और अल-जिहाद जैसे संगठनों की मदद करता है। क्या यह सच है?

इस पर जवाब देते हुए शेरी रहमान ने कहा-

मुझे नहीं पता यह सबकुछ आपसे किसने कहा। मैं ऐसे कोई भी नंबर दे सकती हूं। इस तरह के डिजिटल डॉट्स के आधार पर कुछ भी कहा जा सकता है। क्या इसका मतलब यह हुआ कि अगर भारत पर कोई भी हमला होता है तो पाकिस्तान युद्ध की स्थिति में फंसेगा?

 

 

सवाल: ऑपरेशन सिंदूर में आतंकी मारे गए?

 

याल्दा हकीम ने शेरी से ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल पूछते हुए कहा, “7 मई को बहावलपुर में हमले के बाद संयुक्त राष्ट्र के द्वारा आतंकी संगठन घोषित किए गए जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर मसूद अजहर के परिवार के भी 10 लोगों के मरने की पुष्टि हुई थी। वो सभी आतंकवादी लीडर थे?”

याल्दा के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए शेरी कहती हैं-

बच्चे कभी लीडर नहीं होते। संयुक्त राष्ट्र की टीम खुद वहां का दौरा कर चुकी है। उन्होंने वहां मस्जिद और अस्पताल देखे हैं। वहां और कुछ नहीं है। आपको भी वहां जाकर देखना चाहिए।

 

याल्दा के सवाल पर शेरी ने कहा कि आपके सवाल सिर्फ भारतीय नैरेटिव से जुड़े हैं, जिसमें सिर्फ भारत की कहानी दिख रही है। पाकिस्तान का ब्रिगेड 313 से कोई कनेक्शन नहीं है।

सवाल: पाकिस्तान का आतंकवाद से क्या रिश्ता?

इसी बीच याल्दा ने रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का जिक्र करते हुए कहा कि आपके रक्षा मंत्री खुद मेरे शो में मान चुके हैं कि पाकिस्तान का आतंकियों के साथ लंबा इतिहास रहा है। इस पर शेरी को तगड़ा झटका लगता है और वो कहती हैं, “रक्षा मंत्री ने क्या कहा, वो मुझे नहीं पता। मेरी पार्टी खुद आतंकवाद से पीड़ित है। हमारी नेता बेनजीर भुट्टो को भी आतंकवादियों ने ही मारा था।”

 

कौन हैं शेरी रहमान?

बता दें कि शेरी रहमान पाकिस्तान की पूर्व पत्रकार और राजदूत रह चुकी हैं। 2011 से 2013 के बीच वो अमेरिका में पाकिस्तानी राजदूत के पद पर नियुक्त थीं। वहीं, शेरी पाकिस्तान में विपक्ष का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली महिला सांसद भी हैं।

Share This: