Trending Nowशहर एवं राज्य

ROBERT VADRA ED SOMMONS : रॉबर्ट वाड्रा को ED का समन

ROBERT VADRA ED SOMMONS : रॉबर्ट वाड्रा को ED का समन


नई दिल्ली
. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए समन जारी किया है। यह मामला संजय भंडारी से जुड़ा है, जो एक संदिग्ध हथियार डीलर और आर्थिक अपराधों में आरोपी है। ED ने वाड्रा को आज ही पेश होने का आदेश दिया है।

क्या है पूरा मामला?

संजय भंडारी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग, काले धन और विदेशी संपत्तियों से संबंधित कई आरोप हैं। जांच एजेंसी को संदेह है कि रॉबर्ट वाड्रा की कुछ विदेशी संपत्तियों और लेनदेन का सीधा या अप्रत्यक्ष संबंध संजय भंडारी से है। इसी संबंध में वाड्रा से पूछताछ की जा रही है।

ED की जांच में क्या है नया?

• प्रवर्तन निदेशालय को कुछ नई ईमेल्स और दस्तावेज हाथ लगे हैं, जिनमें वाड्रा की संलिप्तता का शक है

• इन दस्तावेजों में लंदन स्थित संपत्तियों की जानकारी भी शामिल बताई जा रही है

• इससे पहले भी वाड्रा से इस मामले में कई बार पूछताछ हो चुकी है

कांग्रेस की प्रतिक्रिया का इंतजार

इस ताजा समन पर कांग्रेस की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि पहले ऐसे मामलों को कांग्रेस “राजनीतिक बदले की कार्रवाई” बताती रही है।

Share This: