BHARATMALA LAND SCAM : भारतमाला मुआवजा घोटाले में जेल में बंद हरमीत सिंह खनुजा का नया कारनामा उजागर

BHARATMALA LAND SCAM : New act of Harmeet Singh Khanuja, who is in jail in Bharatmala compensation scam, exposed
रायपुर, 07 जून 2025। BHARATMALA LAND SCAM छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सटे पंडरीतराई गांव में ग्राम सेवा समिति की 25 करोड़ रुपए की बेशकीमती 1,79,467 वर्गफीट भूमि के फर्जी नामांतरण का मामला सामने आया है। भारतमाला परियोजना मुआवजा घोटाले के मास्टरमाइंड हरमीत सिंह खनुजा उर्फ राजू सरदार ने पुराने दस्तावेजों में कूट रचना कर यह जमीन अपने और सहयोगियों के नाम करवाने का प्रयास किया।
उच्च स्तरीय जांच का खुलासा
BHARATMALA LAND SCAM संभागायुक्त महादेव कावरे द्वारा गठित तीन सदस्यीय जांच समिति (अध्यक्ष: ज्योति सिंह, सदस्य: निधि साहू व नंदकुमार चौबे) की रिपोर्ट में तत्कालीन तहसीलदार मनीष देव साहू और पटवारी वीरेंद्र झा को गंभीर दोषी पाया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि
60 वर्ष पुराने फर्जी विक्रय पत्र और कुटरचित हक त्याग पत्र के आधार पर जमीन पर कब्जा करवाया गया।
विक्रेता कभी भी जमीन के वैध मालिक नहीं थे।
राजस्व अभिलेखों में नाम दर्ज नहीं होने के बावजूद नामांतरण कराया गया।
जांच रिपोर्ट में गंभीर टिप्पणियां
BHARATMALA LAND SCAM जांच समिति ने कहा है कि फर्जी विक्रय पत्र के आधार पर खसरा 299/1क की 4.12 एकड़ जमीन का अवैध नामांतरण करवाया गया, जबकि न विक्रेता के पास वैध स्वत्व था, न ही यह भूमि किसी विक्रय विलेख में स्पष्ट थी।
राजस्व रिकॉर्ड में हेराफेरी
पटवारी वीरेंद्र झा ने प्लॉट नंबर 1 और 2 के बीच अवैध प्लॉट नंबर 1/2 बनाकर 12 लोगों के नाम जमीन दर्ज कर दी। इसके बाद हरमीत सिंह खनुजा ने अपनी फर्म दशमेश रियल इन्वेस्टर के ज़रिए फर्जी रजिस्ट्री करवा ली।
कार्रवाई के आदेश
संभागायुक्त ने रिपोर्ट के आधार पर :
BHARATMALA LAND SCAM तहसीलदार मनीष देव साहू के विरुद्ध शोकॉज नोटिस और निलंबन की प्रक्रिया आरंभ करने का निर्देश दिया है।
पटवारी वीरेंद्र झा को तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया गया है।
ग्राम सेवा समिति की मांग
BHARATMALA LAND SCAM ग्राम सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ. सुरेश शुक्ला और मंत्री अजय तिवारी ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई और तत्काल प्रभाव से निलंबन की मांग की है।