CG NAXAL OPERATION : इंद्रावती में नक्सलियों का सफाया, सुधाकर-भास्कर समेत 4 ढेर, ऑपरेशन जारी ..

CG NAXAL OPERATION : Naxalites wiped out in Indravati, 4 killed including Sudhakar-Bhaskar, operation continues…
बीजापुर, 7 जून 2025। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता की खबर सामने आई है। इंद्रावती नेशनल पार्क के घने जंगलों में बीते तीन दिनों से चल रहे संयुक्त ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने अब तक 4 नक्सलियों को मार गिराया है। इनमें दो टॉप कमांडर एक करोड़ का इनामी सुधाकर और 25 लाख का इनामी भास्कर शामिल हैं।
देर रात मुठभेड़, दो और नक्सली मारे गए
शुक्रवार देर रात तक चली मुठभेड़ में दो और नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। मौके से ऑटोमैटिक हथियार बरामद किए गए हैं। इससे पहले दिन में हुई मुठभेड़ में टॉप कमांडर सुधाकर और भास्कर ढेर किए गए थे। सुधाकर पर एक करोड़ और भास्कर पर 25 लाख का इनाम था।
DRG, STF और कोबरा की संयुक्त कार्रवाई
इंद्रावती नेशनल पार्क, जो कभी नक्सलियों का अभेद्य गढ़ माना जाता था, अब मौत का मैदान बन चुका है। DRG, STF और कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम ऑपरेशन को अंजाम दे रही है। करीब 2799 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैले इस पार्क में कोर जोन (1258 वर्ग किमी) और बफर जोन (1540 वर्ग किमी) तक सुरक्षा बलों ने ड्रोन, सैटेलाइट और पैदल गश्त से नियंत्रण कायम कर लिया है।
अब भी 25-30 हार्डकोर नक्सली जंगल में फंसे
सूत्रों के मुताबिक जंगल में अब भी 25 से 30 हार्डकोर नक्सली फंसे हुए हैं, जो छिपने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन जवानों की सतत ट्रैकिंग से उनका बच निकलना लगभग नामुमकिन होता जा रहा है। आने वाले 2–3 दिनों में और मुठभेड़ों की संभावना जताई जा रही है।
कांकेर में BSF और पुलिस को कामयाबी
कांकेर जिले के बिनागुंडा जंगलों में BSF और जिला पुलिस बल की संयुक्त कार्रवाई में 5 लाख के इनामी नक्सली राजू नुरुटी को गिरफ्तार किया गया है। वह छोटेबेठिया थाना क्षेत्र का निवासी है और लंबे समय से नक्सली गतिविधियों में सक्रिय था।
बस्तर के माड़ क्षेत्र के बाद अब इंद्रावती में फोर्स का दबदबा
यह ऑपरेशन न केवल बीजापुर के लिए बल्कि पूरे बस्तर संभाग के लिए रणनीतिक रूप से अहम माना जा रहा है। पहले जहां माड़ क्षेत्र में नक्सलियों की पकड़ कमजोर हुई थी, अब इंद्रावती नेशनल पार्क में भी फोर्स ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। रेड कॉरिडोर का दिल कहे जाने वाले इन क्षेत्रों में अब भारत के सुरक्षाबलों का नियंत्रण बनता जा रहा है।