chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

ROHIT TOMAR ATTACK PROPERTY DEALER : कुख्यात बदमाश रोहित तोमर की गुंडागर्दी फिर उजागर

ROHIT TOMAR ATTACK PROPERTY DEALER : Notorious crook Rohit Tomar’s hooliganism exposed again

रायपुर। ROHIT TOMAR ATTACK PROPERTY DEALER छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कुख्यात हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर और उसके गुर्गों की गुंडागर्दी एक बार फिर सामने आई है। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते रोहित तोमर ने अपने साथियों के साथ मिलकर प्रॉपर्टी डीलर दशमीत चावला पर हमला कर दिया। घटना VIP रोड स्थित एक कैफे के बाहर हुई, जहां रोहित तोमर और उसके साथियों ने डंडों से प्रॉपर्टी डीलर की पिटाई कर दी।

घटना के बाद से आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। वहीं पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर की शिकायत पर तेलीबांधा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

ROHIT TOMAR ATTACK PROPERTY DEALER सूत्रों के अनुसार, रायपुर में सूदखोरी के अवैध कारोबार का सबसे चर्चित नाम रोहित तोमर है। उसकी गुंडई और दबंगई किसी से छुपी नहीं है। कभी क्लब में गोली चलाना, तो कभी जबरन वसूली के लिए घर में घुस जाना, रोहित तोमर की करतूतें राजधानी में चर्चा का विषय रही हैं।

रोहित तोमर के खिलाफ रायपुर के अलग-अलग थानों में सूदखोरी और धमकी देने के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस इसे गिरफ्तार कर जेल भेजती है, लेकिन जेल से बाहर आते ही यह फिर से अपनी हरकतों पर उतर आता है। हैरानी की बात यह है कि जेल में रहते हुए भी वह अपने गुर्गों से पीड़ितों को धमकाता है और केस वापस लेने का दबाव बनाता है।

ROHIT TOMAR ATTACK PROPERTY DEALER करीब डेढ़ साल पहले एक व्यापारी ने रायपुर पुलिस से अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की थी। व्यापारी ने आरोप लगाया था कि करणी सेना के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह तोमर के भाई रोहित तोमर के गुंडे उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और सूदखोरी का केस वापस लेने का दबाव बना रहे हैं।

ROHIT TOMAR ATTACK PROPERTY DEALER रोहित तोमर की दबंगई से राजधानीवासी लंबे समय से परेशान हैं, लेकिन अब सवाल यह उठता है कि आखिर रोहित तोमर जैसे अपराधियों पर पुलिस की सख्ती कब नजर आएगी और आम जनता को कब राहत मिलेगी?

 

 

Share This: