CG NEWS : शैलेन्द्र कुमार पटेल को कुलसचिव पद से हटाया गया, हाईकोर्ट ने नियुक्ति को बताया अवैध

CG NEWS : Shailendra Kumar Patel removed from the post of Registrar, High Court declared the appointment illegal
रायपुर। CG NEWS पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर के उप कुलसचिव शैलेन्द्र कुमार पटेल को कुलसचिव के पद से हटा दिया गया है। उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर उन्हें नवा रायपुर स्थित उच्च शिक्षा संचालनालय में अटैच कर दिया है। डॉ. अम्बर व्यास, प्राध्यापक फार्मेसी विभाग, को विश्वविद्यालय का नया प्रभारी कुलसचिव नियुक्त किया गया है।
हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: नियुक्ति अवैध
शैलेन्द्र पटेल की नियुक्ति को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। रायपुर निवासी राहुल गिरी गोस्वामी की शिकायत पर पटेल की योग्यता और प्रक्रिया को लेकर सवाल उठे थे। हाईकोर्ट में मामला पहुंचने के बाद, 22 मई 2025 को कोर्ट ने पटेल की नियुक्ति को नियमों के खिलाफ बताते हुए खारिज कर दिया। कोर्ट ने अपने आदेश में स्पष्ट कहा कि कुलसचिव जैसे जिम्मेदार पद के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता और प्रशासनिक अनुभव अनिवार्य हैं, जो पटेल के पास नहीं थे।
शिकायत, जांच और कोर्ट का आदेश
वर्ष 2022 में कुलसचिव के प्रभार को लेकर विवाद शुरू हुआ था।
शिकायतकर्ता राहुल गिरी गोस्वामी ने पटेल की नियुक्ति प्रक्रिया पर आपत्ति जताई थी।
CG NEWS जांच में यह पाया गया कि शैलेन्द्र पटेल को नियमों के तहत कुलसचिव का प्रभार देने का अधिकार विश्वविद्यालय के कुलपति या कार्यपरिषद को नहीं था। यह अधिकार केवल छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा विभाग के पास है।
छत्तीसगढ़ राज्य विश्वविद्यालय सेवा नियम, 1983 (संशोधित 2011) के तहत कुलसचिव, उप कुलसचिव और सहायक कुलसचिव की नियुक्ति छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा और चयन प्रक्रिया के आधार पर होती है।
डॉ. अंबर व्यास को नई जिम्मेदारी
उच्च शिक्षा विभाग के अवर सचिव धनंजय नेताम के आदेश पर डॉ. अंबर व्यास को तत्काल प्रभाव से प्रभारी कुलसचिव नियुक्त किया गया है।
कोर्ट ने क्या कहा?
हाईकोर्ट ने अपने फैसले में लिखा –
CG NEWS विश्वविद्यालय जैसे महत्वपूर्ण संस्थान में कुलसचिव जैसे जिम्मेदार पद के लिए योग्यता और पारदर्शिता का पालन अनिवार्य है।
शैलेन्द्र पटेल के पास कुलसचिव पद के लिए आवश्यक योग्यता और अनुभव नहीं हैं।
नियुक्ति प्रक्रिया नियमों के विरुद्ध और अवैध है।
क्या है अगला कदम?
CG NEWS अब शैलेन्द्र पटेल उच्च शिक्षा संचालनालय, इंद्रावती भवन, नवा रायपुर अटल नगर में पदस्थ रहेंगे। इस आदेश के साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन में कई महत्वपूर्ण बदलावों की संभावना है।