chhattisagrhTrending Now

शनि जयंती के पावन अवसर पर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने की पूजा-अर्चना

रायपुर। शनि देव के पावन जन्मोत्सव शनि जयंती के शुभ अवसर पर कल सायंकाल उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने नवग्रह सिद्ध शनि मंदिर, हनुमान चौक मंडी गेट पंडरी रायपुर में पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की।

 

आरती के दौरान भगवान शनि देव से क्षेत्रवासियों के कल्याण, शांति, स्थिरता और समृद्धि की प्रार्थना की गई। यह पावन अवसर श्रद्धा, भक्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण रहा। विधायक श्री मिश्रा ने कहा कि “प्रभु शनि देव अपने न्यायमूर्ति स्वरूप से हमारे जीवन में संतुलन और उन्नति प्रदान करें।”

 

इस अवसर पर श्री चंद्र सुंदरानी, रायपुर नगर निगम के सभापति श्री सूर्यकांत राठौर, एमएससी सदस्य श्री महेंद्र खोडियार, पूर्व पार्षद श्री दिलीप सारथी एवं श्री प्रमोद साहू, तुषार चोपड़ा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने सामूहिक रूप से शनि देव का आशीर्वाद प्राप्त कर रायपुर नगरवासियों के कल्याण के लिए प्रार्थना की।

 

कार्यक्रम के अंत में सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।

 

जय शनि देव!

Share This: