chhattisagrhTrending Now

आयुक्त विश्वदीप के निर्देश, 2 सफ्ताह के भीतर बनाए 70 वार्डों का वार्ड एक्शन प्लान

रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त विश्वदीप ने नगर निगम के सभी जोन कमिश्नरों और कार्यपालन अभियंताओं की बैठक निगम मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन के तृतीय तल के सभाकक्ष में आवश्यक बैठक निगम अपर आयुक्त श्री विनोद पाण्डेय, मुख्य अभियंता श्री यू. के. धलेन्द्र, अधीक्षण अभियंता श्री राजेश राठौर, श्री संजय बागड़े, निगम मुख्यालय कार्यपालन अभियंताओं सहित 8 इनपेनल्ड कंसल्टेंट की उपस्थिति में ली और दो सप्ताह के भीतर रायपुर नगर निगम के सभी 70 वार्डों हेतु वार्ड एक्शन प्लान नियमानुसार निविदा आमंत्रण के माध्यम से कार्यवाही पश्चात इनपेनल्ड किये गए 8 कंसल्टेंट के सहयोग और वार्ड क्षेत्र के जनप्रतिनिधि पार्षद के सुझाव/ समन्वय से वार्ड क्षेत्र की व्यवहारिक आवश्यकता के अनुसार तैयार करके प्रारम्भिक प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैँ. आयुक्त ने कहा कि आगे वार्ड एक्शन प्लान को ध्यान में रखकर वार्ड क्षेत्र में बजट विकास कार्य हेतु दिए जाने की योजना मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और उप मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग श्री अरुण साव की मंशानुसार राज्य नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के दिशा – निर्देश अनुरूप महापौर श्रीमती मीनल चौबे के मार्गदर्शन में जनहित में जन सुविधा विस्तार की दृष्टि से प्रस्तावित है.

Share This: