RAIPUR DOCTOR 56 LAKH FRAUD : 56 lakhs fraud by showing dream of marriage and opening hospital to AIIMS Raipur doctor, woman absconding
रायपुर, 21 मई 2025। RAIPUR DOCTOR 56 LAKH FRAUD राजधानी रायपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एम्स में पदस्थ एक चिकित्सक के साथ 56 लाख रुपये की साइबर ठगी की गई है। यह ठगी एक महिला ने शादी और भविष्य में अस्पताल खोलने का सपना दिखाकर की। मामला रायपुर के आमानाका थाना क्षेत्र का है, जहां पीड़ित डॉक्टर ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
RAIPUR DOCTOR 56 LAKH FRAUD जानकारी के अनुसार, एम्स रायपुर में डॉक्टर के पद पर कार्यरत डॉ. राहुल कुमार रोहित की करीब दो महीने पहले एक मैट्रिमोनियल साइट पर डॉ. राधिका मुखर्जी नाम की महिला से पहचान हुई थी। बातचीत का सिलसिला बढ़ा और दोनों के बीच शादी को लेकर चर्चा होने लगी। इस दौरान महिला ने डॉक्टर रोहित को “प्लस-500 ग्लोबल सीएस” नामक एक फॉरेक्स ट्रेडिंग साइट में निवेश करने का सुझाव दिया और कहा कि इस पैसे से भविष्य में वे अहमदाबाद (गुजरात) में एक अस्पताल खोलेंगे।
RAIPUR DOCTOR 56 LAKH FRAUD शुरुआत में डॉक्टर रोहित ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया, लेकिन महिला के बार-बार दबाव बनाने पर उन्होंने 30 लाख रुपये बैंक से लोन लेकर और 16 लाख रुपये स्वयं जुटाकर, 3 अप्रैल 2025 से 14 मई 2025 के बीच 17 बार ट्रांजैक्शन कर निवेश कर दिया। यह राशि विभिन्न बैंकों के माध्यम से भेजी गई, जिनमें हर ट्रांजैक्शन 50 हजार से लेकर 9 लाख रुपये तक का था।
कुछ समय बाद ट्रेडिंग साइट में मुनाफे सहित डॉक्टर के खाते में लगभग 1 करोड़ रुपये दिखने लगे, लेकिन जब उन्होंने पैसे निकालने की कोशिश की तो विफल रहे। शक होने पर जब डॉक्टर ने महिला से संपर्क करना चाहा, तो उसका मोबाइल बंद मिला।
RAIPUR DOCTOR 56 LAKH FRAUD आखिरकार, 56 लाख रुपये की ठगी का अहसास होने पर डॉ. रोहित ने आमानाका थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
