देश दुनियाTrending Now

Indian Railway: साल में सिर्फ एक बार खुलते हैं इस ट्रेन के दरवाजे…15 दिन में घूमा देती है पूरा देश, जानिए किराए से लेकर बुकिंग की पूरी डिटेल

Indian Railway: ट्रेन से सफर करने का अपना अलग मजा है. विंडो वाली सीट हो और गरम चाय, ट्रेन का सफर और रोमांचक हो जाता है. भारतीय रेलवे रोजाना 13 हजार से अधिक ट्रेनें चलाती है. रोजाना लाखों की संख्या में लोग इन ट्रेनों से सफर करते हैं. कई ट्रेनें सालभर यात्रियों के खचाखच भरी रहती है. कुछ ट्रेनें रोजाना चलती है तो कुछ हफ्ते में एक या दो दिन, लेकिन जिस ट्रेन के बारे में हम आज आपको बताने जा रहे हैं वो दूसरों से बिल्कुल अलग.

 

अगर आप घूमने के शौकीन है तो भारतीय रेलवे के पास आपके लिए कई विकल्प उपलब्ध है. जिस ट्रेन के बारे में हम आज बता रहे हैं वो सालभर में सिर्फ एक बार चलती है. इस ट्रेन के दरवाजे सालभर में सिर्फ एक बार खुलती है. साल 2008 में इस ट्रेन की शुरुआत हुई थी. हर साल सिर्फ 15 दिनों के लिए यह ट्रेन चलती है.

अगर आप घूमने फिरने के शौकीन हैं और भारत का कोना कोना घूमना चाहते हैं, तो जागृति यात्रा एक्सप्रेस आपके लिए परफेक्ट है. ये ट्रेन साल 2008 से चल रही है, लेकिन बहुत कम लोग इस ट्रेन के बारे में जानते हैं. इस ट्रेन को साल में सिर्फ 15 दिन के लिए चलाया जाता है. इस ट्रेन में एक बार में 500 लोगों को ही यात्रा कराई जाती है. ट्रेन के अंदर आंत्रप्रेन्योर से जुड़ी बारीकियों से युवाओं को अवगत कराया जाता है.

इस यात्रा के दौरान यात्री को 15 दिन ट्रेन में ही बिताने पड़ते हैं. ट्रेन 15 दिनों में 8000 किमी की दूरी तय करती है. इस ट्रेन के रूट की बात करें तो मुंबई से यह ट्रेन चलती है और पहला स्टॉपेज अहमदाबाद होता है. इसके बाद मुंबई, बेंगलुरु होते हुए देश के दक्षिण कोने मदुरई तक जाता है. वाइजेक ओडिशा से मध्य भारत और फिर मुंबई पहुंचती है. 15 दिन के सफर में ट्रेन 12 राज्यों का सफर करती है.

इस ट्रेन में यात्रा करने का किराया अन्‍य ट्रेनों से बेहद कम है. अगर आप इसकी चयन प्रक्रिया में चयनित हो जाते हैं तो आपको यहां सीखने का मौका मिलेगा, यहां बिजनेस के गुर सिखाए जाते हैं. यह ट्रेन हर साल नवंबर से शुरू होती है, हालांकि रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 15 अक्टूबर से ही शुरू हो जाता है. इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की उम्र 21 साल से लेकर 27 साल के बीच होनी चाहिए. आप इस लिंक https://www.jagritiyatra.com/ पर जाकर अपना रजिस्‍ट्रेशन करा सकते हैं. 100 रुपये के रजिस्ट्रेशन के बाद आपको सलेक्शन प्रोसेस से गुजरना होगा. सलेक्ट होने के बाद फीस चुकानी होगी. फीस की डिटेल वेबसाइट पर मौजूद है.

 

Share This: