chhattisagrhTrending Now

रायपुर में इस तारीख को जवानों और उनके परिवारों के नाम आयोजित किया जा रहा Letters of Hope and Gratitude

रायपुर। इस रविवार, 18 मई, शाम 5:30 बजे, Magneto Mall, Raipur में एक विशेष और दिल को छू लेने वाली शाम का आयोजन किया जा रहा है – “Letters of Hope and Gratitude – हमारे जवानों और उनके परिवारों के नाम”।

इस आयोजन का उद्देश्य है देशभर के नागरिकों को एक साथ जोड़कर, हमारे जवानों और उनके परिवारों के लिए उम्मीद, आभार और हौसले से भरे पत्र लिखवाना।

यह अनूठी पहल विभूति दुग्गड़ द्वारा प्रस्तुत की जा रही है, और इसे Avinash Group एवं Magneto Mall के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

इन पत्रों को रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) के माध्यम से हमारे सैनिकों और उनके परिवारों तक पहुँचाया जाएगा – एकता, इंसानियत और दुआओं की रौशनी के साथ।

आज जब हमारे फौजी छुट्टियाँ रद्द कर, अपने घरों से दूर, सरहदों पर दिन-रात तैनात हैं – तब आपके द्वारा लिखा गया एक स्नेहभरा खत उनके लिए एक नई रोशनी और संबल बन सकता है।

हमारा उद्देश्य है उन्हें यह महसूस कराना कि –
वे अकेले नहीं हैं।
पूरा देश उनके साथ है – सिर्फ संकट की घड़ी में नहीं, हमेशा।

🕊️ चलिए भेजते हैं उम्मीद
🙏 महसूस करवाते हैं शुक्रिया
💛 और बदलते हैं एक दिन – एक ख़त के ज़रिए

 

Share This: