chhattisagrhTrending Now

हमने बनाया हम ही सवारेंगे के उद्देश्य आगे बढ़ता उत्तर विधानसभा – पुरंदर मिश्रा

रायपुर। रायपुर उत्तर विधानसभा के विधायक पुरंदर मिश्रा ने मदर टेरेसा वार्ड में इंद्र चौक श्याम नगर में विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने 15वें वित्त आयोग से 16.20 लाख की लागत से इंदिरा बाल उद्यान के सौंदर्यीकरण और विधायक निधि से 7 लाख की लागत से नाली निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। विधायक मिश्रा ने कहा कि उत्तर विधानसभा को विकसित और सुंदर बनाने के लिए वे निरंतर प्रयासरत हैं।

उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि उत्तर विधानसभा के प्रत्येक वार्ड में विकास और सुंदरता का कार्य प्राथमिकता के साथ हो। इंदिरा बाल उद्यान के सौंदर्यीकरण से क्षेत्र के बच्चों और युवाओं को एक सुंदर और सुरक्षित स्थान मिलेगा, जहां वे अपने खाली समय का सदुपयोग कर सकेंगे। नाली निर्माण कार्य से क्षेत्र की जल निकासी की समस्या का समाधान होगा और क्षेत्र की स्वच्छता में सुधार होगा।

इस अवसर पर मदर टेरेसा वार्ड के पार्षद संतोष साहू, गुरु घासीदास वार्ड के पार्षद महेश ध्रुव, भाजपा जिला मंत्री हरीश ठाकुर, वरिष्ठ नेता संजय कोपुलवार और दीपक पोल्ले सहित भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता, जोन-3 के अधिकारी-कर्मचारी एवं वार्ड के देवतुल्य जनता जनार्दन उपस्थित रहे। विधायक मिश्रा ने उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया और विकास कार्यों के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र की समस्याओं को समझने और उनका समाधान करने के लिए हमेशा तैयार हैं।

विधायक मिश्रा ने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि वे विकास कार्यों में सहयोग करें और क्षेत्र की प्रगति में योगदान दें। उपस्थित लोगों ने विधायक मिश्रा का आभार व्यक्त किया और विकास कार्यों के लिए शुभकामनाएं दीं।

Share This: