chhattisagrhTrending Now

Sushasan Tihaar: आज यहां उतरा CM साय हेलिकॉप्टर… बरगद पेड़ के नीचे लगाई जनचौपाल, ग्रामीणों को दी ये सौगातें…

Sushasan Tihaar: खैरागढ़. सुशासन तिहार के तहत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का हेलिकॉप्टर आज ग्राम गबरा में उतरा, जहां उन्होंने निर्माणाधीन सिद्ध बाबा जलाशय का निरीक्षण किया। इसके बाद सीएम साय खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के छुईखदान विकासखंड के ग्राम झूरानदी पहुंचे। यहां उन्होंने बरगद पेड़ की छांव में जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं।

Sushasan Tihaar: मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से पूछा, “क्या आपको शासन की योजनाओं का लाभ मिल रहा है?” इस सवाल पर ग्रामीणों ने खुले मन से अपनी बात रखी और पेंशन, राशन, आवास, सड़क और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी विभिन्न समस्याएं साझा कीं। चौपाल के दौरान डीएपी खाद की कमी को लेकर किसानों ने नारेबाजी की, जिस पर मुख्यमंत्री ने समस्या के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

 

पात्र लोगों को हर हाल में दिलाएं योजनाओं का लाभ
Sushasan Tihaar: शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए मुख्यमंत्री साय ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी समस्याओं का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पात्र व्यक्तियों को शासन की योजनाओं का लाभ हर हाल में मिलना चाहिए। इसके लिए विशेष सतर्कता बरती जाए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को राज्य सरकार की प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा, “ग्राम सरकार की बुनियाद है और सुशासन की शुरुआत गांव से ही होती है।”

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की ये घोषणाएं
Sushasan Tihaar: जनचौपाल में मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला। इस मौके पर सीएम साय ने जिला पंचायत अध्यक्ष प्रियंका ताम्रकार के क्षेत्र में 5 करोड़ रुपए की लागत से उच्चस्तरीय पुल की स्वीकृति दी। ग्राम झूरानदी में हाई स्कूल और हायर सेकंडरी स्कूल तथा भोरमपुर में नवीन पंचायत भवन निर्माण की घोषणा की। कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री ने स्थानीय शाला परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और बच्चों से संवाद करते हुए उन्हें पढ़ाई में परिश्रम करने की प्रेरणा दी। सीएम साय के साथ डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी मौजूद रहे।

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: