PAKISTAN FAKE TELEGRAPH CLAIM : ऑपरेशन सिंदूर से तिलमिलाया पाकिस्तान, इशाक डार ने फेक AI रिपोर्ट के सहारे की पाक एयरफोर्स की तारीफ, डॉन ने किया पर्दाफाश

PAKISTAN FAKE TELEGRAPH CLAIM : Pakistan is enraged by Operation Sindoor, Ishaq Dar praised Pak Airforce with the help of fake AI report, Dawn exposed it
इस्लामाबाद/नई दिल्ली, 16 मई 2025। PAKISTAN FAKE TELEGRAPH CLAIM भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाया पाकिस्तान अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद को श्रेष्ठ साबित करने के लिए झूठे और बनावटी दावों का सहारा लेने लगा है। पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने संसद में दावा किया कि ब्रिटेन के प्रसिद्ध अखबार The Telegraph ने पाकिस्तानी एयरफोर्स (PAF) को “आसमान का बेताज बादशाह” (Undisputed King of the Skies) बताया है।
लेकिन डार का यह दावा कुछ ही घंटों में खुद पाकिस्तानी मीडिया द्वारा ही फर्जी करार दे दिया गया। देश के प्रतिष्ठित अखबार डॉन ने फैक्ट चेक कर साफ किया कि डार ने जिस रिपोर्ट का हवाला दिया वह पूरी तरह फर्जी है और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से तैयार एक नकली अखबार का पेज था।
डॉन ने खोली पोल, AI से तैयार किया गया था फेक पेज
PAKISTAN FAKE TELEGRAPH CLAIM इशाक डार ने संसद में जोर देकर कहा कि यह पाकिस्तान सरकार नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया है जो PAF की ताकत का लोहा मान रहा है। उन्होंने The Telegraph अखबार के फर्जी पेज को प्रमाण के तौर पर पेश किया। लेकिन डॉन ने उस पेज की बारीकी से जांच की और बताया कि यह पेज असल में AI टूल्स से तैयार किया गया था, जिसमें The Telegraph की शैली, फॉर्मेट और लेआउट की नकल की गई थी।
पेज पर भाषा की अशुद्धियां, डिज़ाइन की विसंगतियां और अनुवाद की गलतियां साफ तौर पर यह साबित करती हैं कि वह किसी पेशेवर अंतरराष्ट्रीय अखबार का असली संस्करण नहीं है।
सोशल मीडिया पर भी उड़ा मजाक
सोशल मीडिया पर इशाक डार के इस दावे को लेकर जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। कई यूजर्स ने उस फेक अखबार की तस्वीरें साझा कर पाकिस्तान सरकार के ‘प्रोपेगेंडा मॉडल’ की आलोचना की है।
ऑपरेशन सिंदूर की पृष्ठभूमि
PAKISTAN FAKE TELEGRAPH CLAIM भारत ने 7-8 मई की दरम्यानी रात को हुए ऑपरेशन सिंदूर के तहत जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पीओके के आतंकी ठिकानों पर ब्रह्मोस मिसाइलों से निशाना साधा था। इस कार्रवाई में पाकिस्तान के कई आतंकी कैंप तबाह हो गए थे। इसके बाद से पाकिस्तान लगातार भारत पर कूटनीतिक और प्रचार युद्ध छेड़ने की कोशिश कर रहा है।
सरकार की चुप्पी
PAKISTAN FAKE TELEGRAPH CLAIM फर्जी दावे के उजागर होने के बाद भी अब तक इशाक डार और पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से कोई स्पष्टीकरण या खंडन नहीं आया है। यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान सरकार ने इस तरह के मनगढ़ंत दावे किए हों।