Trending Nowशहर एवं राज्य

SUSASHAN TIHAR : सुशासन तिहार 2025 का तीसरा चरण 5 मई से, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे गांवों में चौपाल

SUSASHAN TIHAR : Third phase of Sushasan Tihar 2025 from May 5, Chief Minister Vishnudev Sai will hold Chaupal in villages

रायपुर, 4 मई 2025। SUSASHAN TIHAR छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सुशासन तिहार-2025 के तीसरे चरण की शुरुआत 5 मई से होने जा रही है। यह चरण 31 मई तक चलेगा और इस दौरान प्रत्येक जिले की 8 से 15 ग्राम पंचायतों में समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। सरकार का उद्देश्य जनसमस्याओं के त्वरित समाधान, योजनाओं की जानकारी का प्रचार-प्रसार, और प्रशासन को जनसंपर्क में अधिक सक्रिय बनाना है।

हेलीकॉप्टर से औचक निरीक्षण करेंगे मुख्यमंत्री

SUSASHAN TIHAR इस चरण की सबसे खास बात यह होगी कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय हेलीकॉप्टर के माध्यम से अचानक किसी भी गांव में पहुंचेंगे, चौपाल लगाएंगे और ग्रामीणों से सीधा संवाद करेंगे। वे विकास कार्यों की जमीनी हकीकत का मुआयना करेंगे और स्थानीय प्रशासनिक अमले की कार्यप्रणाली की जानकारी भी लेंगे।

समाधान शिविरों में क्या होगा?

आवेदकों को उनके आवेदनों की स्थिति की जानकारी दी जाएगी।

जनकल्याणकारी योजनाओं के आवेदन फॉर्म उपलब्ध कराए जाएंगे।

पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का सीधा लाभ देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

योजनाओं के प्रति जागरूकता और सहभागिता को बढ़ावा दिया जाएगा।

पहले चरण की सफलता बनी प्रेरणा

SUSASHAN TIHAR सुशासन तिहार का पहला चरण 8 से 11 अप्रैल तक चला था, जिसमें 40 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे। आवेदन ग्राम पंचायतों, शहरी वार्डों, समाधान पेटियों और ऑनलाइन माध्यम से लिए गए थे। इन आवेदनों को सुराज अभियान पोर्टल पर अपलोड कर विभागवार वर्गीकृत किया गया है, और निराकरण प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ जारी है।

मुख्यमंत्री का संकल्प

SUSASHAN TIHAR मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा “हमारा संकल्प है कि राज्य के हर नागरिक तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचे। सुशासन तिहार केवल समस्या-निराकरण नहीं, बल्कि शासन और जनता के बीच सेतु बनकर जनहित की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।”

 

 

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: