CG NEWS : कांकेर में तेंदुआ तो सूरजपुर और दल्लीराजहरा में हाथियों ने मचाया कहर

CG NEWS : कांकेर में तेंदुआ तो सूरजपुर और दल्लीराजहरा में हाथियों ने मचाया कहर
कांकेर/दल्लीराजहरा/सूरजपुर। CG NEWS छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में वन्यजीवों की बढ़ती सक्रियता से ग्रामीणों और शहरवासियों में दहशत का माहौल है। कांकेर जिले के ठेलकाबोड़ गांव में शुक्रवार रात एक तेंदुए ने मवेशी पर हमला कर दिया। हालांकि, ग्रामीणों की सतर्कता से मवेशी की जान बच गई और शोर मचाकर तेंदुए को गांव से खदेड़ दिया गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी तेंदुआ गांव में कई बार नजर आ चुका है और कई मुर्गे, कुत्ते और मवेशियों को अपना शिकार बना चुका है। वन विभाग की ओर से अब तक कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया, जिससे ग्रामीणों में डर और नाराजगी है।
दल्लीराजहरा में दहाड़ते हाथियों का कहर
CG NEWS शुक्रवार को ही बालोद जिले के दल्लीराजहरा स्थित धोड़ा मंदिर क्षेत्र में दो दंतैल हाथियों की मौजूदगी कैमरे में कैद हुई। बताया जा रहा है कि यह दोनों हाथी गुरुर वन परिक्षेत्र से होते हुए शहरी क्षेत्र तक आ पहुंचे हैं। कैमरे में रिकॉर्ड वीडियो में दोनों हाथी जोर-जोर से चिंघाड़ते नजर आ रहे हैं। अचानक हाथियों के नगर में प्रवेश से हड़कंप मच गया है। वन विभाग की टीम अलर्ट पर है और हाथियों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।
सूरजपुर में दो दर्जन हाथियों का आतंक, फसलें तबाह
CG NEWS सूरजपुर जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में करंजवार समेत कई गांवों में दो दर्जन से अधिक हाथियों का दल डेरा डाले हुए है। बीते कुछ दिनों से यह दल लगातार क्षेत्र में घूम रहा है और किसानों की फसलें रौंद चुका है। धान, मक्का समेत कई फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है, जिससे ग्रामीणों की आजीविका संकट में पड़ गई है।
CG NEWS वन विभाग लगातार निगरानी रखे हुए है और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है। आवश्यकता पड़ने पर रेस्क्यू टीम की तैनाती की भी तैयारी की जा रही है। प्रशासन भी हालात पर नजर बनाए हुए है।