Trending Nowशहर एवं राज्य

EXAM PAPER LEAK : ओपन परीक्षा में बड़ा फर्जीवाड़ा, 10वीं का पेपर 12वीं पेपर लीक, 3 अधिकारी निलंबित

EXAM PAPER LEAK : Big fraud in open exam, 10th paper and 12th paper leaked, 3 officers suspended

गरियाबंद। EXAM PAPER LEAK छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर विकासखंड के लोहरसी परीक्षा केंद्र में ओपन स्कूल परीक्षा के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई है। 12वीं कक्षा के गृह विज्ञान विषय की परीक्षा में छात्रों को गलती से 10वीं कक्षा का प्रश्न पत्र बांट दिया गया। इस मामले के उजागर होते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया और उप संचालक लोक शिक्षण संचालनालय ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।

छात्रों ने खुद बताई गलती

EXAM PAPER LEAK लोहरसी केंद्र में परीक्षा के दौरान बच्चों को पेपर बांटा गया, तो कुछ छात्रों को सवाल काफी आसान लगे। जब उन्होंने गौर से देखा तो पाया कि यह तो 10वीं कक्षा का प्रश्न पत्र है। छात्रों ने तुरंत इस बारे में ड्यूटी पर तैनात शिक्षकों को जानकारी दी। इसके बाद परीक्षा केंद्र में हड़कंप मच गया।

नई व्यवस्था, लेकिन मामला हो गया सार्वजनिक

EXAM PAPER LEAK भूल का पता चलने पर तत्काल सभी गलत पेपर वापस लेकर सही विषय का 12वीं गृह विज्ञान का पेपर बांटा गया। बच्चों को अतिरिक्त समय भी दिया गया, लेकिन तब तक पेपर लीक की जानकारी फैल चुकी थी।

तीन अधिकारियों पर गिरी गाज

EXAM PAPER LEAK घटना की जांच में केंद्र अध्यक्ष नारायण सिंह चंद्राकर, सहायक केंद्राध्यक्ष तुलसी राम यादव और जिला प्रतिनिधि (ऑब्जर्वर) नीतू शाह की लापरवाही सामने आई। इसके चलते तीनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन के दौरान तीनों अधिकारियों को जिला शिक्षा कार्यालय गरियाबंद में उपस्थिति देने का आदेश जारी किया गया है।

 

 

 

Share This: