TERRORIST HOUSE DESTROYED : पहलगाम हमले के आतंकियों का घर मलबे में तब्दील, सर्च ऑपरेशन के दौरान बड़ा धमाका

TERRORIST HOUSE DESTROYED : The house of the terrorists of Pahalgam attack turned into rubble, huge explosion during search operation
त्राल, जम्मू-कश्मीर, 25 अप्रैल 2025। TERRORIST HOUSE DESTROYED जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में गुरुवार को सुरक्षाबलों के सर्च ऑपरेशन के दौरान बड़ा धमाका हुआ। यह ब्लास्ट उस घर में हुआ जिसे पहलगाम आतंकी हमले में शामिल दो आतंकियों, आदिल और आसिफ़, से जोड़ा जा रहा है।
TERRORIST HOUSE DESTROYED सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रीय राइफल्स, CRPF, और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सर्च ऑपरेशन चला रही थी। इसी दौरान एक घर में विस्फोट हो गया, जिससे वह पूरी तरह ध्वस्त हो गया। आशंका जताई जा रही है कि यह वही घर है जहां आदिल और आसिफ़ छिपे हुए थे या उनका ठिकाना था।
धमाके के बाद मलबे में तब्दील हुआ घर –
TERRORIST HOUSE DESTROYED ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि मकान पूरी तरह मलबे में तब्दील हो गया। घटनास्थल पर सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और संभावित आतंकियों की तलाश जारी है। फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि विस्फोट कैसे हुआ—क्या यह आतंकियों द्वारा की गई साजिश थी या फिर घर में छिपे IED के फटने से हादसा हुआ।
पहलगाम हमले से सीधा कनेक्शन –
TERRORIST HOUSE DESTROYED बता दें कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में रायपुर निवासी दिनेश मिरानिया शहीद हो गए थे। जांच में सामने आया है कि इस हमले में आदिल और आसिफ़ मुख्य आरोपी हैं। आज के ऑपरेशन के बाद यह माना जा रहा है कि सुरक्षा एजेंसियां आतंकियों के नेटवर्क तक पहुंचने के बेहद करीब हैं।