Pahalgam Attack Updates: संसद भवन में सर्वदलीय बैठक शुरू, अमित शाह-राहुल गांधी समेत ये नेता शामिल

Pahalgam Attack Updates: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार (22 अप्रैल) की दोपहर आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया, जिसमें दो विदेशी पर्यटकों समेत 26 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए।
हमले की जिम्मेदारी कश्मीर में आतंक का नया पर्याय बने लश्कर- ए-तैयबा के हिट स्क्वॉड द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली है। आतंकी हमले के बाद सरकार एक्शन में है। वहीं, जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना के जवान कई जगहों पर आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चला रहे हैं।
वहीं इस मामले में केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक संसद भवन में चल रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर भी मौजूद हैं।