BIJAPUR ENCOUNTER : मुठभेड़ निर्णायक मोड़ पर, मड़वी हिडमा की मौजूदगी की आशंका, तीन राज्यों की संयुक्त कार्रवाई जारी

Date:

BIJAPUR ENCOUNTER : Encounter at a crucial stage, Madvi Hidma’s presence suspected, joint action of three states continues

रायपुर। BIJAPUR ENCOUNTER  छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पिछले दो दिनों से जारी मुठभेड़ अब निर्णायक मोड़ पर पहुंचती दिख रही है। खुफिया सूत्रों के अनुसार, इस ऑपरेशन को अत्यंत गंभीरता और रणनीति के साथ अंजाम दिया जा रहा है। अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही इस ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के सबसे सुरक्षित और रणनीतिक क्षेत्र को निशाना बनाया है।

इस संयुक्त अभियान में छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र के सुरक्षा बलों के जवान शामिल हैं। ऑपरेशन का फोकस PLGA बटालियन नंबर 1 से 5 के गढ़ पर है, जो नक्सलियों का सबसे बड़ा ठिकाना माना जाता है। इसके अलावा ऑपरेशन में भारतीय वायुसेना की भी मदद ली जा रही है। निगरानी के लिए ड्रोन की तैनाती की गई है, वहीं घायल जवानों को निकालने और जरूरी सप्लाई पहुंचाने के लिए MI-17 हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल हो रहा है।

BIJAPUR ENCOUNTER सबसे अहम बात यह है कि खुफिया एजेंसियों को नक्सलियों के मोस्ट वांटेड लीडर मड़वी हिडमा की इसी इलाके में मौजूदगी की आशंका है। सूत्रों के अनुसार, यहां कई माओवादी अत्याधुनिक हथियारों से लैस होकर छिपे हुए हो सकते हैं।

BIJAPUR ENCOUNTER नक्सलियों का यह क्षेत्र हमेशा से ‘सेफ जोन’ माना जाता रहा है। हाल ही में जारी एक नक्सली प्रेस नोट में करेंगुट्टा और नड़पती पहाड़ी का ज़िक्र हुआ था, जिसमें बताया गया कि इस क्षेत्र में 100 से ज्यादा IED बिछाए गए हैं। सुरक्षा बलों के अनुसार, इस इलाके में करीब 3000 से अधिक नक्सलियों की मौजूदगी हो सकती है। इन्हीं इनपुट्स के आधार पर व्यापक स्तर पर ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

BIJAPUR ENCOUNTER  इस निर्णायक कार्रवाई के परिणाम आने वाले समय में नक्सल विरोधी रणनीति के लिहाज से बेहद अहम माने जा रहे हैं।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

Constable suspended: रिश्वत मांगते आरक्षक का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया सस्पेंड

Constable suspended: रायगढ़। सिटी कोतवाली रायगढ़ में पदस्थ आरक्षक...

आसमानी ‘आफत’ से हिमाचल में 535 सड़कें बंद, मनाली-शिमला में लंबा जाम

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से लेकर उत्तराखंड तक पहाड़ों पर...