CHHATTISGARH TOURISTS IN KASHMIR : पहलगाम आतंकी हमले के बीच छत्तीसगढ़ के पर्यटक फंसे, सीएम ने दिलाया जल्द वापसी का भरोसा

CHHATTISGARH TOURISTS IN KASHMIR : Tourists from Chhattisgarh stranded amid Pahalgam terror attack, CM assures early return
रायपुर। CHHATTISGARH TOURISTS IN KASHMIR जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद वहाँ फंसे छत्तीसगढ़ के पर्यटकों की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गंभीरता दिखाई है। मुख्यमंत्री ने रायपुर निवासी वरिष्ठ पत्रकार और ‘दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच’ के प्रधान संपादक रामावतार तिवारी और शशांक तिवारी से फोन पर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कश्मीर में फंसे छत्तीसगढ़ के लगभग 50 से 60 पर्यटकों के हालचाल जाने।
CHHATTISGARH TOURISTS IN KASHMIR मुख्यमंत्री ने पर्यटकों की जल्द सुरक्षित वापसी का भरोसा भी दिलाया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर छत्तीसगढ़वासी की सुरक्षा को प्राथमिकता देती है और जम्मू-कश्मीर प्रशासन से समन्वय कर इन सभी को सकुशल घर लाने की प्रक्रिया तेज की गई है।
CHHATTISGARH TOURISTS IN KASHMIR पुलिस व अन्य एजेंसियों से मिल रहे इनपुट के आधार पर यह भी कहा जा रहा है कि सभी पर्यटक सुरक्षित हैं और राज्य प्रशासन लगातार संपर्क में है। मुख्यमंत्री साय ने परिजनों से धैर्य बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि हर जरूरी कदम उठाया जा रहा है।