
BIJAPUR BLAST : CAF jawan Manoj Pujari martyred, lost his life in IED blast
बीजापुर, 21 अप्रैल 2025। BIJAPUR BLAST छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सल हिंसा एक बार फिर कहर बनकर टूटी है। तोयनार थाना क्षेत्र के मोरमेड जंगल में आज सुबह CAF के 26 वर्षीय जवान मनोज पुजारी नक्सलियों द्वारा बिछाए गए प्रेशर IED विस्फोट में शहीद हो गए। वे 19वीं बटालियन में तैनात थे और RSO (रोड सेक्योरिटी ऑपरेशन) के तहत तोयनार-फरसेगढ़ मार्ग निर्माण की सुरक्षा में तैनात थे।
BIJAPUR BLAST घटना तोयनार से लगभग 4 किलोमीटर दूर स्थित मोरमेड जंगल में उस समय हुई, जब जवानों की टुकड़ी निर्माणाधीन सड़क की सुरक्षा के लिए गश्त पर निकली थी। अचानक हुए भीषण विस्फोट में जवान मनोज पुजारी ने मौके पर ही शहादत दे दी।
माओवादियों की कायरता –
BIJAPUR BLAST इस हमले को सुरक्षा बलों ने नक्सलियों का कायरतापूर्ण कृत्य करार दिया है। शहीद जवान मनोज पुजारी छत्तीसगढ़ सरकार की विकास योजनाओं के तहत बन रही सड़क परियोजना को सुरक्षा दे रहे थे, ताकि आदिवासी अंचलों तक विकास की पहुँच सुनिश्चित हो सके।
“विकास की राह में डटे हुए जवान पर हमला कर माओवादी अपनी जनविरोधी मानसिकता का प्रमाण दे रहे हैं,” – सुरक्षा बलों का बयान।
क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी –
BIJAPUR BLAST घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बलों की अतिरिक्त टुकड़ियाँ भेज दी गई हैं। मोरमेड और आसपास के जंगलों में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। प्रशासन ने बताया है कि पूरे अभियान की विस्तृत रिपोर्ट बाद में जारी की जाएगी।
शहीद जवान की कर्तव्यपरायणता, साहस और समर्पण को सलाम करते हुए स्थानीय लोगों और प्रशासन ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।