chhattisagrhTrending Now

Cricket News: अब एक और भारतीय क्रिकेटर की बढ़ी मुश्किलें, शारीरिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप में पत्नी ने दर्ज कराई शिकायत

IND vs ZIM
IND vs ZIM

Cricket News: भारतीय क्रिकेटर अमित मिश्रा विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। उनकी पत्नी गरिमा मिश्रा ने उन पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। शनिवार को गरिमा मिश्रा ने पुलिस आयुक्त से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने कहा कि अमित मिश्रा और उनके परिवार वाले अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं। इसके साथ ही, उन्होंने पति पर अन्य महिलाओं से अवैध संबंध रखने और मारपीट करने के भी आरोप लगाए हैं।

गरिमा के अनुसार, दोनों की शादी 26 अप्रैल 2021 को हुई थी। उन्होंने बताया कि शादी के बाद दहेज के रूप में होंडा सिटी कार और 10 लाख रुपये की मांग की गई थी। वे अपने पति के साथ किदवई नगर स्थित आरबीआई कॉलोनी में रहने लगीं, लेकिन वहां भी ससुराल पक्ष का हस्तक्षेप बना रहा। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अमित ने कई बार उनके साथ मारपीट की और कई मौकों पर उन्हें भूखा रहना पड़ा।

गरिमा का यह भी कहना है कि अमित मिश्रा उनके सामने ही अन्य महिलाओं से अनुचित बातचीत करते थे, और जब उन्होंने इसका विरोध किया तो दिसंबर 2024 में उन्हें घर से निकाल दिया गया। तभी से वह अपने पिता के घर पर रह रही हैं।

अमित मिश्रा ने आरोपों को किया ख़ारिज

वहीं अमित मिश्रा ने इन सभी आरोपों को खारिज करते हुए इसे निराधार बताया है। उनका कहना है कि उनकी पत्नी ही उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही हैं और वह पहले भी बैंक कार्यालय के बाहर उनसे मारपीट कर चुकी हैं। पुलिस आयुक्त ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

अमित मिश्रा का क्रिकेट करियर
अमित मिश्रा, जो एक अनुभवी लेग स्पिनर हैं, ने भारत के लिए 150 से अधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए हैं। उन्होंने 2008 से 2016 के बीच 22 टेस्ट मैचों में 76 विकेट, 36 वनडे में 64 विकेट और 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 16 विकेट हासिल किए हैं। हालांकि, फरवरी 2017 के बाद से वह टीम इंडिया का हिस्सा नहीं रहे हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है। वर्तमान में वह कानपुर में भारतीय रिजर्व बैंक में कार्यरत हैं।

Share This: