RAIPUR SHIVAM MALL : मॉल से व्यापारी को जबरन गाड़ी में बैठाकर ले जाने से मचा हड़कंप, जानिए पूरा मामला

RAIPUR SHIVAM MALL : There was a stir when a businessman was forcibly taken away from the mall in a car, know the whole matter
रायपुर। RAIPUR SHIVAM MALL रायपुर के पंडरी स्थित श्री शिवम मॉल में उस समय हड़कंप मच गया, जब वहां से एक व्यापारी को जबरन गाड़ी में बैठाकर ले जाने की खबर सामने आई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में अफरा-तफरी मच गई और पूरे शहर में सनसनी फैल गई। बाद में खुलासा हुआ कि यह कोई अपहरण नहीं बल्कि ओडिशा पुलिस की एक विधिवत गिरफ्तारी थी।
क्या हुआ था शुक्रवार रात?
RAIPUR SHIVAM MALL ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले के निवासी और व्यापारी गोविंद अग्रवाल शुक्रवार रात मॉल स्थित एक शोरूम से बाहर निकले ही थे कि तीन युवक एक काले रंग की कार से उतरकर उन्हें जबरन गाड़ी में बैठा ले गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह पूरी घटना अचानक घटी और आरोपी विधानसभा की ओर गाड़ी लेकर भाग निकले।
पुलिस ने शुरू की त्वरित कार्रवाई
RAIPUR SHIVAM MALL घटना की खबर मिलते ही रायपुर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और मॉल के CCTV फुटेज खंगाले गए। फुटेज में संदिग्ध काले रंग की कार दिखाई दी, जिसके आधार पर सभी जिलों की पुलिस को अलर्ट जारी कर दिया गया।
महासमुंद में मिली राहत, व्यापारी सकुशल बरामद
RAIPUR SHIVAM MALL कुछ ही घंटों में महासमुंद जिले की पिथौरा पुलिस ने संदेहास्पद कार को रोका और उसमें से गोविंद अग्रवाल को सकुशल बरामद कर लिया। इस बीच पूरे शहर में यह अफवाह फैल चुकी थी कि कारोबारी का अपहरण हो गया है।
गिरफ्तारी निकली वैध, ओडिशा पुलिस आई थी सिविल ड्रेस में
RAIPUR SHIVAM MALL पूछताछ के बाद सामने आया कि यह घटना ओडिशा पुलिस की विधिसम्मत कार्रवाई थी। व्यापारी गोविंद अग्रवाल के खिलाफ झारसुगुड़ा में ठगी का केस दर्ज है, और पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर उन्हें गिरफ्तार करने रायपुर पहुंची थी। चूंकि टीम सिविल ड्रेस में थी, इसलिए लोगों को यह अपहरण का मामला लगा।
परिजनों को मिली राहत, पुलिस ने की पुष्टि
RAIPUR SHIVAM MALL इस घटना के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली है। रायपुर पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए कहा कि आगे की कानूनी प्रक्रिया ओडिशा पुलिस द्वारा की जा रही है। रायपुर पुलिस ने सहयोग किया और सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।