chhattisagrhTrending Now

Breaking News: Jindal कोल माइंस में बड़ा हादसा, विस्फोट से एक मजदूर की मौत और दो घायल

हाथरस
हाथरस

Breaking News: रायगढ़। रायगढ़ जिले के तमनार ब्लॉक स्थित जिंदल (Jindal) पावर लिमिटेड की डोंगामहुआ कोल माइंस में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. कोयला खनन के दौरान हुए विस्फोट में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायल मजदूरों को तत्काल इलाज के लिए ओ. पी. फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Breaking News: जानकारी के मुताबिक, हादसे के वक्त खदान में एक दर्जन से अधिक मजदूर काम कर रहे थे. विस्फोट अचानक हुआ, जिससे तीन मजदूर इसकी चपेट में आ गए. बाकी मजदूर बाल-बाल बच गए.

 

Breaking News: घटना की सूचना मिलते ही तमनार थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए हैं. पुलिस के अनुसार, हादसे के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है और जिंदल प्रबंधन से भी खदान में होने वाले विस्फोट की जानकारी ली जा रही है.

Breaking News: तमनार थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि गारे पेलमा कोल माइंस (4/283) में आज सुबह लगभग 11 बजे कोयला खनन करने के दौरान विसफोट से वैन के वाहन के परखच्चे उड़ गए और उसके अंदर बैठे श्रमिक चपेट में आ गए. इस दौरान आयुष बिश्नोई की मौत हो गई. वहीं चंद्रपाल राठिया और उसका साथी अरुण लाल निषाद गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. थाना प्रभारी के माने तो इस विस्फोट से पत्थरों की मार से वैन का पिछला हिस्सा उड़ गया, जिसके कारण अंदर बैठे तीनों श्रमिक इसकी चपेट में आ गए.

 

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: