SHARE MARKET UPDATE : शेयर बाजार में मामूली उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स में हल्की बढ़त, निफ्टी लाल निशान में …

SHARE MARKET UPDATE : Slight fluctuations in the stock market, slight increase in Sensex, Nifty in red mark…
मुंबई, 17 अप्रैल। SHARE MARKET UPDATE गुरुवार को शेयर बाजार में मिलाजुला रुख देखने को मिला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स मामूली +7.55 अंकों की बढ़त के साथ 77,051.84 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी +0.10 अंकों की गिरावट के साथ 23,437.30 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।
सेंसेक्स और निफ्टी में हिस्सेदारी का हाल –
SHARE MARKET UPDATE सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 14 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि निफ्टी के 50 में से 28 शेयर नुकसान में हैं। बाजार में यह सुस्ती वैश्विक संकेतों की कमजोरी के कारण देखने को मिल रही है।
वैश्विक बाजारों में दबाव –
16 अप्रैल को अमेरिकी बाजारों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई।
डॉव जोन्स 699 अंक (1.73%) गिरकर बंद हुआ।
नैस्डैक कंपोजिट में 516 अंकों (3.07%) की गिरावट रही।
एसएंडपी 500 इंडेक्स 121 अंक (2.24%) नीचे रहा।
एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख –
जापान का निक्केई 291 अंक (0.86%) बढ़कर 34,212 पर पहुंचा।
कोरिया का कोस्पी 15 अंक (0.63%) की बढ़त के साथ 2,463 पर है।
चीन का शंघाई कंपोजिट 0.21% की तेजी के साथ 3,283 पर।
हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 1.48% की बढ़त के साथ 21,369 पर कारोबार कर रहा है।
FII और DII का निवेश रुख –
16 अप्रैल को
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 3,936.42 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 2,512.77 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
निष्कर्ष: वैश्विक बाजारों में गिरावट और घरेलू निवेशकों की बिकवाली के चलते भारतीय शेयर बाजार दबाव में नजर आ रहा है। आने वाले दिनों में वैश्विक संकेत और कॉरपोरेट नतीजे बाजार की दिशा तय करेंगे।