KORBA DRIVER BURNT : पेड़ से टकराई कार में जिंदा जल गया चालक, पहचान अभी अज्ञात

KORBA DRIVER BURNT : Driver burnt alive in car that collided with a tree, identity still unknown
कोरबा, 16 अप्रैल 2025। KORBA DRIVER BURNT छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में कार चालक जिंदा जल गया। यह दिल दहला देने वाली घटना पेंड्रा-कटघोरा मुख्य मार्ग पर कारीमाठी मोड़ के पास हुई, जहां एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई और शॉर्ट सर्किट के कारण कार में आग लग गई। चालक बाहर नहीं निकल सका और कार के भीतर ही जिंदा जल गया।
KORBA DRIVER BURNT घटना की सूचना मिलते ही पसान थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी एस.के. विश्कर्मा ने बताया कि कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई, जिससे वाहन की नंबर प्लेट भी नष्ट हो गई है, और मृतक की पहचान करना मुश्किल हो गया है।
KORBA DRIVER BURNT पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और आसपास के गांवों में मुनादी करवाई जा रही है। इसके अलावा, सोशल मीडिया पर सूचना प्रसारित की गई है ताकि मृतक की पहचान हो सके।
KORBA DRIVER BURNT प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे का संभावित कारण माना जा रहा है। हादसे के वक्त कार कोरबा से पेंड्रा रोड की ओर जा रही थी। फिलहाल पुलिस द्वारा हरसंभव तरीके से पहचान की कोशिश की जा रही है, और मामले की गंभीरता से जांच जारी है।