CG NAXAL ENCOUNTER : 13 लाख के इनामी दो माओवादी ढेर, AK-47 और विस्फोटक बरामद

CG NAXAL ENCOUNTER : Two Maoists carrying a bounty of Rs 13 lakh killed, AK-47 and explosives recovered
कोंडागांव, 15 अप्रैल 2025। CG NAXAL ENCOUNTER छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में सुरक्षा बलों को नक्सल विरोधी अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है। देर रात DRG और बस्तर फाइटर्स की संयुक्त टीम द्वारा की गई कार्रवाई में दो कुख्यात नक्सलियों को मार गिराया गया। मारे गए नक्सलियों के पास से AK-47 राइफल, विस्फोटक और माओवादी सामग्री बरामद की गई है।
CG NAXAL ENCOUNTER कोंडागांव के पुलिस अधीक्षक अक्षय कुमार ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि यह कार्रवाई कोंडागांव और नारायणपुर जिले की सीमा से लगे किलम-बरगुम मरकाम पाल क्षेत्र के जंगलों में हुई। 15 अप्रैल को माओवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसके दौरान शाम को मुठभेड़ हुई।
मारे गए माओवादियों की पहचान –
DVCM हलदर कश्यप (इनामी राशि : ₹8 लाख)
ACM रामे शोरी उर्फ रामू (इनामी राशि : ₹5 लाख)
CG NAXAL ENCOUNTER कुल इनामी राशि ₹13 लाख थी। दोनों नक्सली पूर्वी बस्तर डिवीजन के सक्रिय और वांछित माओवादी कमांडर माने जाते थे।
बरामद सामग्री –
एक AK-47 राइफल
अन्य हथियार
विस्फोटक सामग्री
माओवादी दस्तावेज व साहित्य –
CG NAXAL ENCOUNTER मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने दोनों नक्सलियों के शव बरामद कर जिला मुख्यालय कोंडागांव भेजे हैं। इलाके में सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है ताकि अन्य संभावित नक्सलियों की तलाश की जा सके और क्षेत्र को पूरी तरह से सुरक्षित किया जा सके।
CG NAXAL ENCOUNTER यह मुठभेड़ प्रदेश में माओवाद के खिलाफ चल रहे अभियानों में एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है।