BILASPUR BUDGET 2025 : मेयर पूजा विधानी ने पेश किया ₹1089 करोड़ का बजट, नालंदा परिसर और पिंक टॉयलेट जैसी योजनाएं शामिल

BILASPUR BUDGET 2025 : Mayor Pooja Vidhani presented a budget of ₹ 1089 crores, included schemes like Nalanda campus and pink toilets
बिलासपुर, 15 अप्रैल 2025। BILASPUR BUDGET 2025 बिलासपुर नगर निगम की महापौर पूजा विधानी के कार्यकाल की पहली सामान्य सभा की बैठक सोमवार को देवकीनंदन सभागार में आयोजित की गई। इस दौरान मेयर ने ₹1089 करोड़ का बजट पेश किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में ₹38 करोड़ अधिक है। यह बजट शहर विकास के लिए कई नई योजनाओं और बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
भव्य अंदाज़ में बजट पेश –
BILASPUR BUDGET 2025 बैठक के दौरान पूजा विधानी बजट ब्रिफकेस के साथ सभागार में पहुंचीं। वहीं भाजपा पार्षद भगवा गमछा पहनकर पहुंचे, जिससे सभा का माहौल राजनीतिक रंग में भी रंगा नजर आया।
प्रमुख घोषणाएं और योजनाएं –
शहर में नालंदा परिसर की स्थापना
सभी आठ जोन में पिंक टॉयलेट का निर्माण
सड़क निर्माण और पेयजल समस्या समाधान की योजनाएं
नए प्रोजेक्टों के लिए 60 करोड़ की स्वीकृति, जिसमें शामिल हैं –
अशोक नगर–बिरकोना रोड चौड़ीकरण और गौरव पथ निर्माण
अरपा इंदिरा सेतु से राम सेतु तक अटल पथ निर्माण
मंगला चौक से आजाद चौक तक सड़क निर्माण
नगर निगम के बाह्य क्षेत्र के विकास कार्य
सभा में उठा हंगामा –
BILASPUR BUDGET 2025 सामान्य सभा में प्रश्नकाल के बाद मच्छरों की समस्या, पेयजल संकट, और सीवरेज की खराब स्थिति को लेकर जमकर हंगामा हुआ। पीएम आवास योजना में हितग्राहियों को लाभ न मिलने की शिकायतों पर भी तीखी बहस हुई। इसके अलावा, ऑनलाइन टैक्स भुगतान में तकनीकी दिक्कतों को लेकर भी विपक्षी पार्षदों ने नाराजगी जाहिर की।
BILASPUR BUDGET 2025 बजट में विकास कार्यों के साथ-साथ नागरिक सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई है। मेयर ने आश्वासन दिया कि बजट में शामिल योजनाओं का क्रियान्वयन प्राथमिकता से किया जाएगा।