CM Mamta statement on Waqf Act: मुर्शिदाबाद हिंसा पर सीएम ममता की पहला रिएक्शन, कहा – बंगाल में नहीं लागू होगा वक्फ कानून

CM Mamta statement on Waqf Act: कोलकाता। वक्फ कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल के कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन देखने को मिले हैं। 24 परगना, मुर्शिदाबाद और मालदा जिलों में कानून का विरोध करने वाले लोगों ने पुलिस की गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया।
वहीं, कल मुर्शिदाबाद में ट्रनों को भी रोका गया। बंगाल के विभिन्न हिस्सों में हुई हिंसक घटनाओं के बीच पहली बार सीएम ममता बनर्जी की प्रतिक्रिया सामने आई है।
सीएम ममता का पहला रिएक्शन
सीएम ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया। सीएम ममता ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हम इस कानून के पक्ष में नहीं है। पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून लागू नहीं होगा फिर दंगा किस बात का। सीएम ममता का ये बयान ऐसे समय पर आया है, जब राज्य के कई हिस्सों में हिंसा भड़की है।
बंगाल में नहीं लागू होगा वक्फ कानून
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी धर्मों के लोगों से मेरी विनम्र अपील है कि कृपया शांत रहें, संयमित रहें। धर्म के नाम पर कोई भी गलत हरकत न करें। हर इंसान की जान कीमती है, राजनीति करने के लिए दंगे न भड़काएं। जो लोग दंगे भड़का रहे हैं, वे समाज को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
सीएम ममता ने अपनी पोस्ट में आगे कहा कि याद रखें, जिस कानून के खिलाफ लोग भड़के हुए हैं, वह हमने नहीं बनाया। यह कानून केंद्र सरकार ने बनाया है, इसलिए जो जवाब आप चाहते हैं, वह केंद्र सरकार से मांगा जाना चाहिए।