Trending Nowशहर एवं राज्य

RAIPUR SHARE MARKET FRAUD : रायपुर में शेयर मार्केट के नाम पर 32.80 लाख की ठगी

RAIPUR SHARE MARKET FRAUD : Rs 32.80 lakhs defrauded in the name of share market in Raipur

रायपुर। RAIPUR SHARE MARKET FRAUD छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर एक बड़ा साइबर ठगी का मामला सामने आया है। मोवा इलाके के निवासी मनोज कुमार और उनकी पत्नी शैलजा अग्रवाल ने फर्जी SBI सिक्योरिटीज और IBHK नाम के ग्रुप्स पर पंडरी थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित दंपति का आरोप है कि सोशल मीडिया और व्हाट्सएप के जरिए उन्हें निवेश पर भारी मुनाफा कमाने का लालच दिया गया और कुल 32.80 लाख रुपये की ठगी कर ली गई।

फर्जी मुनाफे से बढ़ाया भरोसा, फिर लाखों की ठगी

RAIPUR SHARE MARKET FRAUD मनोज कुमार ने पुलिस को बताया कि उनके व्हाट्सएप नंबर पर दो अज्ञात नंबरों से संपर्क कर उन्हें SBI सिक्योरिटीज और IBHKR Z33-ORIGIN CAPITAL INCREASE PLAN नामक योजनाओं के बारे में बताया गया। इसके बाद उन्हें एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया, जिसमें पहले से कई सदस्य मौजूद थे। ग्रुप में लगातार शेयर बाजार से भारी मुनाफे के दावे किए जा रहे थे।

RAIPUR SHARE MARKET FRAUD विश्वास दिलाने के लिए 7 अक्टूबर 2024 को उनकी पत्नी के HDFC बैंक खाते से 2 लाख रुपये का निवेश करवाया गया। 10 अक्टूबर को उनके खाते में 2.75 लाख रुपये मुनाफे के तौर पर जमा किए गए, जिससे दंपति को और भरोसा हो गया। इसके बाद उन्होंने धीरे-धीरे 32.80 लाख रुपये तक निवेश कर दिए, जो बाद में ठगी साबित हुआ।

खाते फ्रीज, साइबर ठगों की तलाश में पुलिस

ठगी के साथ ही पीड़ितों के बैंक खातों में बिना अनुमति के 2.75 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए, जिससे बैंक ने उनके खाते फ्रीज कर दिए हैं। मनोज कुमार की शिकायत पर पंडरी थाना पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

RAIPUR SHARE MARKET FRAUD पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है और अब उन साइबर अपराधियों की तलाश की जा रही है, जो फर्जी वित्तीय संस्थाओं के नाम पर लोगों से ठगी कर रहे हैं। दंपति ने मांग की है कि ठगी की गई राशि जल्द से जल्द वापस दिलाई जाए और उनके फ्रीज बैंक खातों को बहाल किया जाए।

 

 

 

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: