CG BIG BREAKING : गौरीशंकर श्रीवास ने पद लेने से किया इनकार, बोले- ‘मेरे कंधे असमर्थ’

CG BIG BREAKING : Gaurishankar Srivas refused to take the post, said- ‘my shoulders are unable’
रायपुर. छत्तीसगढ़ में निगम मंडलों की नई नियुक्तियों के बीच गौरीशंकर श्रीवास ने पद स्वीकारने से इनकार कर दिया है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा, “पार्टी ने इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है कि जिसे उठाने में मेरे कंधे असमर्थ हैं! इसलिए पदस्वीकार नहीं! संगठन के कार्यकर्ता के रूप में मैं ठीक हूँ।”
गौरीशंकर श्रीवास के इस फैसले पर अब राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। माना जा रहा है कि उन्होंने किसी विशेष कारण से यह जिम्मेदारी लेने से मना किया है।