CG BREAKING : ADJ कमलेश कुमार जूरी बने छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ अधिकरण के पीठासीन अधिकारी

CG BREAKING : ADJ Kamlesh Kumar Jury becomes the presiding officer of Chhattisgarh State Waqf Tribunal
रायपुर, 31 मार्च 2025। CG BREAKING छत्तीसगढ़ सरकार ने ADJ कमलेश कुमार जूरी को छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ अधिकरण का पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया है। इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी कर दिया गया है।
CG BREAKING न्यायाधीश कमलेश कुमार जूरी लंबे समय से न्यायिक सेवा में कार्यरत हैं और अपने निष्पक्ष निर्णयों के लिए जाने जाते हैं। उनकी नियुक्ति को राज्य में वक्फ से जुड़े मामलों के प्रभावी निपटारे की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
वक्फ अधिकरण की भूमिका –
CG BREAKING छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ अधिकरण राज्य में वक्फ संपत्तियों से जुड़े विवादों के निपटारे और उनके प्रशासन से जुड़े मामलों की सुनवाई करता है। इस पद पर एक अनुभवी न्यायिक अधिकारी की नियुक्ति से इन मामलों के त्वरित और न्यायसंगत समाधान की उम्मीद की जा रही है।
CG BREAKING सरकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कमलेश कुमार जूरी जल्द ही अपना पदभार ग्रहण करेंगे।