देश दुनियाTrending Now

तबीयत खराब होने पर फ्लाइट में यात्री की मौत, लखनऊ में करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

लखनऊ। शनिवार को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक विमान ने इमरजेंसी लैंडिंग की। पटना से दिल्ली जा रहे विमान में एक यात्री की तबीयत बिगड़ने पर एयरपोर्ट प्रशासन को इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। विमान में सवार असम के बल शोर निवासी 62 वर्षीय सतीश चंद्र बर्मन की अचानक तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद पायलट ने तुरंत लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंडिंग की अनुमति मांगी। सूचना मिलते ही एयरपोर्ट प्रशासन सक्रिय हो गया और तुरंत मेडिकल टीम को विमान की तरफ रवाना कर दिया गया। मेडिकल टीम ने विमान में पहुंचकर यात्री की जांच की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी तबीयत बिगड़ने के बाद फ्लाइट में ही सतीश चंद्र बर्मन की मौत हो गई। इस घटना से एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया और मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पटना से दिल्ली जा रहा था विमान
मृतक सतीश चंद्र बर्मन अपनी पत्नी कंचन और चचेरे दामाद के साथ पटना से दिल्ली जा रहे थे। जब उनकी तबीयत बिगड़ी, तो उनके परिजनों ने विमान के क्रू मेंबर को सूचित किया। इसके बाद पायलट ने तुरंत लखनऊ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी, ताकि यात्री को तुरंत चिकित्सा सहायता मिल सके। हालांकि, लैंडिंग के बाद मेडिकल टीम के पहुंचने से पहले ही सतीश चंद्र बर्मन की मृत्यु हो चुकी थी।

पुलिस और एयरपोर्ट प्रशासन ने जांच कर दी शुरू
इस घटना के बाद पुलिस और एयरपोर्ट प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और रिपोर्ट आने के बाद मौत की असल वजह का पता चलेगा।

 

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: